Cyber Crime: बीआइटी सिंदरी की छात्रा से 14 लाख की ठगी, जमशेदपुर से पकड़ाया साइबर फ्रॉड का आरोपी
साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद जिले के बीआइटी सिंदरी की एक छात्रा से इन्विस्टमेंट के नाम पर 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली है। इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद सीआइडी के अधीन संचालित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया है।
- युवक के बैंक अकाउंट में एक दिन में जमा हुए 1.5 करोड़ रुपये
रांची। साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद जिले के बीआइटी सिंदरी की एक छात्रा से इन्विस्टमेंट के नाम पर 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली है। इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद सीआइडी के अधीन संचालित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर मर्डर,ताबड़तोड़ फायरिंग से एरिया में दहशत
पुलिस गिरफ्त में आया साइबर फ्राड का आरोपित इंद्रजीत सिंह पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के लुआबासा पोस्ट स्थित धोड़ाबांधा तिलता बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, एक सिमकार्ड, एक लैपटॉप, चार पासबुक, चार चेकबुक, एक आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद किया है।साइबर फ्रॉड की एक घटना को लेकर एक अगस्त 2024 को एफआइ्आर दर्ज हुआ था। 14,15,407 रुपये की साइबर ठगी हुई थी।
मामले में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को टेलीग्राम पर विभिन्न मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी।पीड़िता के अनुसार, उसे विभिन्न मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया। इसमें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी को साझा किया गया। इसके बाद उसे एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क कर एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया। उसे इसपर अपना आइडी बनाने के लिए बोला गया। ट्रेडिंग से संबंधित निवेश करने के लिए उसे विभिन्न बैंक अकाउंट्स में पैसा डालने के लिए बोला गया। शुरू में झांसा में लेने के लिए उसके अकाउंट में कुछ पैसे डाले गये, लेकिन बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया। इस प्रकार उसके साथ कुल 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी।
आरोपित के अकाउंट्स में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये हुए हैं जमा
एफआइआर साइबर क्रिमिनल पुलिस की पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। जांच में पता चला कि आरोपित के नाम पर एक प्रोपराइटरशिप फर्म है, जिसका नाम वेलुम्ड एडु प्राइवेट लिमिटेड है। इस फर्म के इंडसइंड बैंक अकाउंट्स 256200158578 में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए हैं। सेंट्रल होम मिनिस्टरी के माध्यम से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली है कि उक्त अकाउंट के विरुद्ध हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटक आदि राज्यों में कुल 27 कंपलेन दर्ज हैं।
साइबर क्रिमिनल से ऐसे बचें
फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल एड्स के माध्यम से भेजे जाने वाले इन्वेस्टेंट के ऑफर से संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक न करें। न हीं लिंक के माध्यम से किसी वेब पोर्टल या ऐप पर रजिस्टर करें। निवेश के नाम पर वॉट्सऐप, टेलीग्राम के माध्यम से मिलने वाले बैंक खाते, यूपीआई आइडी में पैसे जमा न करें। अगर आप किसी फ्राड के शिकार हैं तो, इसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करें या इसकी लिखित कंपलेन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में करें।