Bihar: आइजी Vikas Vaibhav ने होम डिपार्टमेंट को भेजा सात पेज का जवाब
फायर एवं होमगार्ड सर्विस के आइजी विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट के शो-काज नोटिस का जवाब भेज दिया है।डीजी शोभा ओहटकर पर गाली देने का आरोप लगाने वाला ट्वीट करने के मामले में होम डिपार्टमेंट ने आइजी विकास वैभव से शो-कॉज मांगा था।
- होमगार्ड एवं फायर सर्विस की डीजी पर लगाये आरोपों पर कायम
पटना। फायर एवं होमगार्ड सर्विस के आइजी विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट के शो-काज नोटिस का जवाब भेज दिया है।डीजी शोभा ओहटकर पर गाली देने का आरोप लगाने वाला ट्वीट करने के मामले में होम डिपार्टमेंट ने आइजी विकास वैभव से शो-कॉज मांगा था।
यह भी पढ़ें:Nikki Murder Case: आरोपित साहिल के पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट, दो चचेरे भाई और दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध
पुलिस सोर्सेज के अनुसार, विकास वैभव ने शुक्रवार को लगभग सात पेज का जवाब होम डिपार्टमेंट को भेजा है। वह डीजी पर लगाये गये आरोपों पर कायम हैं। विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट को लिखित तौर पर शुक्रवार को अपना जवाब भेजा। उन्होंने डीजी शोभा अहोतकर के साथ हुए विवाद मामले में अपना पक्ष रखा है। होम डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी चैतन्य प्रसाद को यह पत्र सौंपा गया है।
विकास वैभव ने आठ फरवरी किया था ट्वीट
आइजी विकास वैभव ने आठ फरवरी की देर रात ट्वीट किया था, जिसके बाद नौ फरवरी को डीजी ने 24 घंटे में आइजी से स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि, पहले से स्वीकृत अवकाश पर सिलीगुड़ी जाने के कारण विकास वैभव डीजी को जवाब नहीं भेज सके थे। इसके बाद डीजी ने उनके विरुद्ध शिकायती पत्र होम डिपार्टमेंट को भेज दिया था। इसमें विकास वैभव पर डीजी की छवि धूमिल करने और गोपनीयता कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इसके बाद 11 फरवरी को होम डिपार्टमेंट ने आइजी विकास वैभव को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब देने का निर्देश था। आइजी विकास वैभव ने प्रताड़ना के कारण मानसिक परेशानी का हवाला देते हुए होम डिपार्टमेंट से जवाब देने की समय-सीमा 14 दिन करने की मांग की थी, लेकिन उन्हें रियायत नहीं मिली थी।
जानकार सोर्सेज के अनुसार, होम डिपार्टमेंट को भेजे स्पष्टीकरण में भी आइजी ने डीजी पर गाली देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करने पर खेद जताते हुए तबादले की मांग भी की है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कई पन्नों में अपना जवाब लिख कर दिया है। अपने पक्ष में उन्होंने कौन सी बातें लिखी हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।