बिहार: जेडीयू ने 41 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की, 27 जिले में नये लीडर को मौका
जेडीयू ने सोमवार को राज्य के सभी 41 जिला अध्यक्षों के नाम का एलान किया है। 27 जिले में नये जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं। पार्टी ने कुशवाहा और अतिपिछड़ों को विशेष तरजीह दी है।एक्स मिनिस्टर, MLA और एक्स एमएलए को भी जिला अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।
- एक्स मिनिस्टर, एमएलए व एक्स एमएलए को भी जिला अध्यक्ष की कमान
- लव-कुश समीकरण के साथ पिछड़ों व अति पिछड़ों को तरजीह
पटना। जेडीयू ने सोमवार को राज्य के सभी 41 जिला अध्यक्षों के नाम का एलान किया है। 27 जिले में नये जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं। पार्टी ने कुशवाहा और अतिपिछड़ों को विशेष तरजीह दी है।एक्स मिनिस्टर, MLA और एक्स एमएलए को भी जिला अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव परिणामों का असर जेडीयू जिला अध्यक्ष की लिस्ट पर दिख रहा है। जिन जिलों में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा वहां के जिलाध्यक्षों पर गाज गिरी है। सामाजिक समीकरण और पार्टी के आधार वोट का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें अधिकाधिक जिम्मेदारी दी गयी है। आठ जिलों में अगड़ी जातियों को जिम्मा दिया गया है।अतिपिछड़ा-पिछड़ा वर्ग से 25, चार अल्पसंख्यक, दो महादलित, पांच कुर्मी, दो ब्राह्मण, तीन राजपूत, दो भूमिहार जबकि एक कायस्थ समाज के लीडर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सबसे अधिक भागीदारी कुशवाहा समाज को मिली है।
दरभंगा में एमएलए अजय चौधरी, भागलपुर में पंचम श्रीवास्तव,. सारण में विशाल सिंह राठौड़ और शिवहर में कमलेश पांडेय, बगहा में भीष्म सहनी, पश्चिम चंपारण में शत्रुघ्न कुशवाहा, पूर्वी चंपारण में रतन सिंह पटेल,सीतामढ़ी में सत्येंद्र कुशवाहा, सुपौल में राजेंद्र प्रसाद यादव, मधुबनी में सत्येंद्र कामत,अररिया में आशीष कुमार पटेल, किशनगंज में नौशाद आलम, पूर्णिया में प्रसाद महतो, कटिहार में शमी इकबाल, मधेपुरा में मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, सहरसा में चंद्रदेव मुखिया,मुजफ्फरपुर में मनोज कुमार किसान, गोपालगंज में संजय चौहान, सीवान में उमेश ठाकुर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
वैशाली में सुभाष चंद्र सिंह, समस्तीपुर में अश्वमेघ देवी, बेगूसराय में रूदल राय, खगड़िया में बबलू मंडल, नवगछिया में वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, बांका में अमरेंद्र कुमार सिंह, मुंगेर में संतोष सहनी, लखीसराय में रामांनद मंडल, शेखपुरा में रंधीर कुमार, नवादा में सलमान रागीब, नालंदा में सियाशरण ठाकुर, बाढ़ में परशुराम पारस, पटना में अरुण मांझी, भोजपुर में संजय सिंह, बक्सर में संतोष कुमार निराला, कैमूर में इसरार खान, रोहतास में नागेंद्र चंद्रवंशी, अरवल में मंजू देवी, जहानाबाद में राहुल शर्मा, औरंगाबाद में विश्वनाथ सिंह, गया में द्वारिका प्रसाद, जमुई में इंजीनियर शंभु शरण को जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है।