बिहार: भागलपुर में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी विपिन मंडल की गोली मारकर मर्डर
भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी बादरपुर रोड सतघरा के पास रविवार को दिनदहाड़े जमीन कारोबारी बिपिन मंडल (32) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी।
भागलपुर। जिले के मधुसूदनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी बादरपुर रोड सतघरा के पास रविवार को दिनदहाड़े जमीन कारोबारी बिपिन मंडल (32) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। क्रिमिनलों ने कारोबारी के मुंह में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी पूरन झा, हबीबपुर और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिपिन की बाइक पर ही दो लोग सवार थे। किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद दोनों बाइक से उतरे और बिपिन को गोली मारकर रोड किनारे स्थित बगीचा होकर भाग निकले। स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि वहां से फरार हो गये। गोली लगने के बाद बिपिन बाइक सहित रोड पर गिर गया। मौके पर पहुंचे लोग जबतक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गयी थी।
बिपिन के पिता ने मर्डर के दो कारण बताये
सूचना मिलते ही बिपिन के परिजन मौके पर पहुंचे। बिपिन के पिता बटेश्वर मंडल ने बताया कि दिग्घी के ही रहने वाले अपने दोस्त नंदू के साथ बिपिन कपड़े की रंगाई का काम करता था। एक साल पहले दोनों में विवाद होने पर दोनों अलग हो गये। बटेश्वर का कहना है कि नंदू बिपिन की मर्डर कराने के लिए पांच लाख खर्च करने की बात करता था। नंदू द्वारा कई बार जान मारने की धमकी दी गयी थी। बटेश्वर ने आशंका जताई कि नंदू ही उनके बेटे की मर्डर करा सकता है।
बिपिन के पिता ने परिवार में जमीन विवाद को भी मर्डर के कारण होने की बात कही है। मानिकपुर में उनकी तीन कट्ठा पुश्तैनी जमीन है। उस जमीन को लेकर उनका भतीजा से विवाद चल रहा था। बिपिन और चचेरे भाई गणेश मंडल से उस जमीन को लेकर विवाद था। उनका कहना है कि पिछले तीन साल से उस जमीन को लेकर विवाद हो रहा था।