Bihar: छह बच्चों की मां ने शौहर की करायी मर्डर, प्रेमी को दी थी 50 हजार सुपारी, आंखों के सामने मरवाई गोली

बिहार के गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी एरिया के लाढ़पुर गांव में मछली विक्रेता ईश महम्मद की गोली मारकर मर्डर करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मछली विक्रेता की मर्डर के लिए उसकी वाइफ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।

Bihar: छह बच्चों की मां ने शौहर की करायी मर्डर, प्रेमी को दी थी 50 हजार सुपारी, आंखों के सामने मरवाई गोली
प्रेमी से मिलकर करायी हसबैंड की मर्डर।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी एरिया के लाढ़पुर गांव में मछली विक्रेता ईश महम्मद की गोली मारकर मर्डर करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मछली विक्रेता की मर्डर के लिए उसकी वाइफ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल के गुर्गे डब्लू चाइना को मारी गोली

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कैंपस में प्रेस कांफ्रेस में दी। उन्होंने बताया कि वाइफ का अवैध संबंध था, इसी चक्कर में उसने हसबैंड को मर्डर करवा दिया। पुलिस की  एसआइटी ने मर्डर की घटना में शामिल मृत मछली विक्रेता की वाइफ और उसके प्रेमी के साथ दो शार्प शूटरों को भी अरेस्ट कर लिया है
श्रीपुर एरिया के लाढ़पुर गांव में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मर्डर में इस्तेमाल की गई बाइक और पिस्टल के अलावा तीन कारतूस भी बरामद कर लिया। आरोपित महिला की तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। अब पिता की मर्डर के बाद बच्चों के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता की मौत हो गई है। वहीं, मां जेल में है।
एसपी ने बताया कि लाढ़पुर गांव निवासी मछली विक्रेता ईश महम्मद 21 मई को घर के बाहर सो गये। उनके यहां रिश्तेदार आया हुआ था, इसलिए वो कमरे में नहीं सोये।  उसकी वाइफ नूरजहां खातून ने 22 मई की सुबह लगभग तीन बजे मौका देख अपने प्रेमी फुलवरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बथुआ बाजार निवासी नौशाद आलम को हसबैंड के बाहर सोने की जानकारी दी। इसके बाद प्रेमी नौशाद आलम शार्प शूटरों को बाइक से लेकर अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पहुंच गया और सो रहे मछली विक्रेता ईश महम्मद के सिर में गोली मार दी। ईश की मौत हो गई।वारदात के बाद सुबह जब पुलिस पहुंची तो वाइफ बार-बार अपना बयान बदलने लगी। पुलिस ने वाइफ के मोबाइल की जांच करते हुए पुलिस मर्डर में शामिल उसके प्रेमी नौशाद आलम को बथुआ बाजार से अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक की वाइफ और नौशाद आलम की प्रेमिका नूरजहां खातून को दबोच लिया।
प्रेमी-प्रेमिका के बाद शार्प शूटर अरेस्ट
प्रेमी-प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद मर्डर का राज खुल गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर शार्प शूटर फुलवरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बालेपुर गांव निवासी मंसूर आलम और कंठी बथुआ गांव निवासी परवेज अंसारी को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने शार्प शूटरों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक को जब्त किया है।
सुपारी की रुपये से शार्प शूटरों ने खरीदा था पिस्टल
श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव निवासी मछली विक्रेता ईस महम्मद की मर्डर मामले में अरेस्ट शार्प शूटरों ने पुलिस को बताया कि मछली विक्रेता की वाइफ नूरजहां खातून व उसके प्रेमी नौशाद आलम ने 50 हजार कैश देकर मर्डर करने की बात एक महीने पहले ही कही थी। 50 हजार कैश में से 28 हजार का पिस्टल खरीदने के बाद मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया।

खिड़की से हसबैंड के मर्डर की वारदात को देखती रही वाइफ
मछली विक्रेता की मर्डर के मामले में गिरफ्तार नूरजहां खातुन ने अपने ही हसबैंड का मर्डर कराने के लिए प्रेमी नौशाद आलम को फोन कर बुलायी। इसके बाद खिड़की के पास से बाहर सो रहे हसबैंड के सिर में गोली मारते शार्प शूटरों को देखा। इसके बाद वाइफ अपने कमरे में जाकर सो गई।घटना के लगभग एक घंटे बाद नूरजहां खातून ने फोन कर अपने भाई को इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने यह सभी बातें स्वीकार की है।
दो महीने पहले भी सिवान में रची थी मर्डर की साजिश
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रेमी नौशाद आलम के साथ मिलकर मछली विक्रेता की वाइफ नूरजहां खातुन ने अपने ही हसबैंड का मर्डर करने की साजिश दो महीने पहले ही रची थी। प्रेमी नौशाद आलम ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व नूरजहां खातून का हाथ टूटा था। इस दौरान मछली विक्रेता अपनी पत्नी को दिखाने के लिए सिवान लेकर गया था। इस दौरान भी वाइफ ने फोन कर सिवान में ही हसबैंड की मर्डर करने की बात कही थी, लेकिन उस समय मर्डर नहीं हो सकी थी।