Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल के गुर्गे डब्लू चाइना को मारी गोली
कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार की रात साढ़े 10 बजे भूली ट्रेनिंग स्कूल के समीप निवासी अनवर खान उर्फ डब्लू चाइना को गोली मार दी गयी है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने भूली बाइपास में चाइना के सिर में गोली मार दी है। बताया जाता है चाइना गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान व भांजा प्रिंस खान दोनों का करीबी है।
- हालत गंभीर,दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में एडमिट
- भूली बाइपास के पास के समीप वाइक सवार ने मारी गोली
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार की रात साढ़े 10 बजे भूली ट्रेनिंग स्कूल के समीप निवासी अनवर खान उर्फ डब्लू चाइना को गोली मार दी गयी है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने भूली बाइपास में चाइना के सिर में गोली मार दी है। बताया जाता है चाइना गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान व भांजा प्रिंस खान दोनों का करीबी है।
यह भी पढ़ें:Union Club Dhanbad: अमितेश सहाय निर्विरोध बने यूनियन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश शर्मा होंगे सचिव
चाइनना को गोली लगने की घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन आनन-फानन में असर्फी हॉस्पिटल ले गये। यहां से उसे गंभीर हालत में दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा, भूली ओपी प्रभारी रोशन बाड़ा व अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस टीम घटनास्थल व आसपास देर रात तक खोखा की तलाश की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस को समीप के एक नवनिर्मित घर की तलाशी में कई शराब व बीयर के बोतल और चखना मिला। वहीं कई लोगों की चप्पल भी गिरी हुई थी। संभावना है कि पहले से वहां पर कई लोग मौजूद थे।
रात में कैरम बोर्ड खेलने गया था अनवर
अनवर प्रतिदिन शाम को भूली बाइपास के पास अर्धनिर्मित आवास में कैरम बोर्ड खेलने जाता था। वह बुधवार की देर रात कैरम बोर्ड खेल कर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। भूली बाइपास में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गया। चाइना के साथ मौजूद साथी भाग गये। भूली के बाइपास रोड में वासेपुर के मो. अनवर उर्फ चाइना डबलू पर बाइक सवार लोगों ने तीन गोलियां चलाईं। एक गोली उसकी गर्दन पर लगी है। उसे गंभीर हालत में दुर्गापुर ले जाया गया है। डबलू जमीन के कारोबार से जुड़ा है। लोकल लोगों ने बताया कि डबलू पर देर रात मुस्लिम होटल व आलम नर्सिंग होम के पास फायरिंग की गई। एक गोली डबलू को लगी, बावजूद वह वहां से कुछ दूर तक भागा। उसके बाद वह गिर गया। अनवर को आनन-फानन में अशर्फी हॉस्पिटल ले जाया गय। वहां से उसे दुर्गापुर रेफर किया गया।
इकबाल और प्रिंस दोनों से है डबलू की दोस्ती
इकबाल और प्रिंस दोनों का ही डबलू करीबी है। वासेपुर के गैंगस्टर फहीम और उसके भांजे प्रिंस खान आमने-सामने है। तीन मई को फहीम के बेटे इकबाल को प्रिंस के गुर्गों ने गोली मार दी थी। हाल ही में वह हॉस्पिटल से घर लौटा है।डबलू के बारे में कहा जा रहा है कि वह प्रिंस खान के साथ इकबाल का भी करीबी है। डबलू घटना के बाद जख्मी होने के बावजूद बार-बार कह रहा था कि उसके साथ धोखा हो गया। इससे साफ है कि हमलावरों के बारे में उसे कुछ जानकारी हो गई थी।देर रात तक उसका बयान पुलिस नहीं ले सकी थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाली है।
डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा ने कहा है कि अनवर नामक युवक को गोली मारी गयी है। एक नवनिर्मित घर की तलाशी में कई शराब व बीयर की बोतलें मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।