बिहार: मोतिहारी महिला पुलिस स्टेशन में नवविवाहिता ने जहर खायी, हॉस्पीटल में मौत, दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज
पटना से मोतिहारी महिला पुलिस स्टेशन में हसबैंड के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराने आई नवविवाहिता श्रेया शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह मूलत:जहानाबाद जिला के धोसी पुलिस स्टेशन एरिया के अमरपुरा गांव की रहने वाली थी। मेडिकल बोर्ड द्वारा बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के लिए भेसरा प्रिजर्व रखा गया है।
- हसबैंड के खिलाफ पहुंची थी एफआइआर दर्ज कराने
मोतिहारी। पटना से मोतिहारी महिला पुलिस स्टेशन में हसबैंड के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराने आई नवविवाहिता श्रेया शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह मूलत:जहानाबाद जिला के धोसी पुलिस स्टेशन एरिया के अमरपुरा गांव की रहने वाली थी। मेडिकल बोर्ड द्वारा बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के लिए भेसरा प्रिजर्व रखा गया है।
स्पेशल विमान से पटना पहुंचा शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर, गिरिराज समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
श्रेया शर्मा समाज व परिजनों के तमाम विरोध के बावजूद पूर्वी चंपारण के गोविन्दगंज पुलिस स्टेशन एरिया मुड़ा गांव निवासी राहुल कुमार से 16 अगस्त 2021 को शादी की थी। दोनों पटना में रह रहे थे। हाल में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। राहुल 29 अक्टूबर को कुछ बता/s मोतिहारी आ गया। उसको खोजते हुए श्रेया पहले पटना एसएसपी से मिली। इसके बाद मोतिहारी महिला पुलिस स्टेशन पहुंची। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे महिला बैरक में रखा गया था। बाथरूम में जाकर जहर खा ली और इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
ससुराल के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड
नवविवाहिता की मौत के बाद सदर सदर एसडीएम सौरभ सुमन यादव, एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता भी सदर हॉस्पीटल पहुंचे। महिला के मैके से माता-पिता समेत अन्य भी आ गये थे। पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। श्रेया की मां उषा शर्मा के बयान पर उसके हसबैंड राहुल कुमार, ससुर सुशांत सिंह, सास, ननद तथा विवेक व रंजन व उसके पत्नी के खिलाफ मोतिहारी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गोपालपुर मोहल्ले के आलावा गोविन्दगंज व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की गई
ससुरालवालों पर बीस लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप
श्रेया की मां उषा शर्मा ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि शादी के बाद से ही राहुल व उसके परिजन श्रेया पर अपने मायके वालों से दहेज में बीस लाख रुपये मांगने का दबाव डालने लगे। जब उसने मायके से दहेज मांगने से इनकार किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। कई बार तो उसका खाना-पानी भी बंद कर देते थे। चार रोज पहले राहुल श्रेया को छोड़कर अपने पिता के साथ घर भाग आया। श्रेया अपने पति राहुल के खिलाफ आवेदन लेकर पटना एसएसपी ऑफिस पहुंची। एसएसपी ऑफिस से उसे बताया गया कि आपका आवेदन मोतिहारी महिला थाने को भेजा जा रहा है। उसी आवेदन की जानकारी लेने श्रेया शनिवार शाम महिला थाना मोतिहारी पहुंची थी। यहां महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि उसका आवेदन अभी थाने में नहीं आया है।
सदर हॉस्पीटल में इलाज के दौरान हो गयी मौत
डीएसपी ने बताया राहुल कुमार व श्रेया शर्मा से 16 अगस्त 2021 को आर्यसमाज विधि से मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद दोनों पटना में रहते थे। राहुल के पिता सुशांत 29 अक्टूबर को उसे पटना से घर बुला लाए। इसके बाद श्रेया 29 अक्टूबर को पटना में एसएसपी से मिलकर लिखित आवेदन दिया। श्रेया 30अक्टूबर की रात मोतिहारी महिला पुलिस स्टेशन पहुंच महिला थानाध्यक्ष से कंपलेनकी। थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने दूसरे दिन सुबह होने पर मामले को देखने की बात कह उसे कांस्टेबल के साथ बैरेक में रख दिया। आधी रात मेंह उठकर बाथरूम में गई और जहर खा ली। चिंताजनक हालत में उसे सदर हॉस्पीटल एडमिट कराया गया, जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया। इस बीच मृतका की मां के बयान पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए
रांची में हुआ प्यार, आर्यसमाज मंदिर में की थी शादी
जहानाबाद के घोषी पुलिस स्टेशन एरिया के अमरपुरा निवासी नरेश शर्मा की पुत्री श्रेया शर्मा अपने परिजनों के साथ रांची में रहती थी। पटना के इंक्राफ्ट कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाला गोविन्दगंज थाना के मुड़ा गांव के सुशांत सिंह का पुत्र राहुल कुमार काम के सिलसिले में हमेशा रांची जाता-आता था। इसी दौरान राहुल व श्रेया की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ। 16 अगस्त को दोनों ने रांची के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। शादी के अगले दिन राहुल श्रेया को लेकर पटना आ गया। दोनों अनीसाबाद में किराये के मकान में रह रहे थे।