बिहार: वीरपुर जेल से पप्पू यादव डीएमसीएच रेफर, आईसीयू में हैं एडमिट, एक्स एमपी ने सीएम से अपील
जाप सुप्रीमो एक्स एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गुरुवार शाम सुपौल जिले के वीरपुर जेल से डीएमसीएच रेफर कर दियागया। उन्हें उन्हें डीएमसीएच आईसीयू में डॉ. यूसी झा के यूनिट में एडमिट कराया गया है।
पटना। जाप सुप्रीमो एक्स एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गुरुवार शाम सुपौल जिले के वीरपुर जेल से डीएमसीएच रेफर कर दियागया। उन्हें उन्हें डीएमसीएच आईसीयू में डॉ. यूसी झा के यूनिट में एडमिट कराया गया है। उन्हें पीठ व किडनी में पेन है।
पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि मैं लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा कर रहा हूं। उन तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचा रहा हूं। यह कुछ लोगों को ठीक नहीं लगता है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। दो महीना पूर्व गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन हुआ है, फिर भी जरूरतमंद लोगों का यथासंभव सहयोग कर रहा हूं। मैं सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि आप मुझे काम करने दें, मैं आपका सहयोग करूंगा। मैं जब तक जिंदा रहूंगा, लोगों तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचाता रहूंगा।
उल्लेखनीय हो कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें ढाई महीने तक आराम करने की सलाह दी थी। जेल में नॉर्मल पानी पीने और शरीर का वजन अधिक होने की वजह से इंडियन टॉयलेट का उपयोग करने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने मेडिकल टीम का गठन कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने बताया कि पप्पू यादव को मेडिसिन विभाग के आईसीयू में डॉ. यूसी झा के यूनिट में एडमिट किया गया है। उनका रूटीन चेकअप कर लिया गया है। अभी वो क्लीनिकली नॉर्मल हैं। ऑपरेशन वाली जगह पर थोड़ा टेंडरनेस लग रहा है। उनको डायबिटीज की भी शिकायत है। उनका रूटीन ब्लड टेस्ट भी किया जा रहा है। उनकी रिपोर्ट आने पर उनका उचित इलाज किया जायेगा।
पप्पू यादव ने ट्वीट पर स्टेट गवर्नमेंट कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने लिखा है कि सरकार की मंशा है कि वे कोरोना संक्रमित हो जाएं। इसलिए सरकार यहां से वहां कर रही है। उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन में उन्हें नौ घंटा रखा गया। फिर मधेपुरा ले जाने में चार घंटा लगाया। वीरपुर लाने में दो घंटे लगे, वीरपुर जेल के बाहर दो घंटा रहना पड़ा। जेल में दो दिन रहे। उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इस तरह यहां से वहां करना उचित है।
इससे पहले मधेपुरा कोर्ट में वीरपुर जेल में बंद पप्पू यादव को बाहर ले जाने की अनुमति दे दी। है इससे पहले उनके स्वास्थ्य जांच के लिए बुधवार की देर शाम मेडिकल बोर्ड के सदस्य वीरपुर जेल जाकर एक्स एमपी के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने पूर्व सांसद को इलाज की आवश्यकता बताते हुए हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा की थीं। पप्पू यादव को पटना पुलिस ने मंगलवार को उनके आवास् से लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर कस्टडी में लिया था। बाद में मधेपुरा से गई पुलिस ने उन्हें किडनैप के 32 साल पुराने केस जिले के कुमारखंड पुलिस स्टेशन कांड संख्या 9/89 में फरार रहने के कारण अरेस्ट कर लिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मंगलवार देर रात ही उनकी मधेपुरा कोर्ट में पेशी की गई जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में वीरपुर में बने क्वारंटाइन जेल में भेज दिया।
एक्स एमपी लगातार अपनी बीमारी का हवाला देकर चिकित्सीय सुविधा की मांग कर रहे थे। उन्होंने बुधवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। हालांकि बाद में कुछ सुविधाएं उपलब्ध करा देने के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी थी। जेल प्रशासन की अनुशंसा पर डीएम महेंद्र कुमार ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। डॉक्टरों की टीम ने बुधवार देर शाम जेल जाकर पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद उन्होंने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा कर दी।