बिहार: जेडीयू राज्यसभा एमपी आरसीपी सिंह, एमएलए ललन पासवान व पटना के डीएम कोरोना पॉजिटिव, स्टेट में 54508 संक्रमित
बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्यसभा एमपी व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, JDU एमएलए ललन पासवान और पटना के डीएम कुमार रवि समेत 2502 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।
- पिछले 24 घंटे में स्टेट में 2502 पॉजिटिव मिले, 14 की मौत
पटना।बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्यसभा एमपी व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, JDU एमएलए ललन पासवान और पटना के डीएम कुमार रवि समेत 2502 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। शुक्रवार को बिहार में कुल पॉजिटिव की संख्या 50787 थी जो शनिवार को बढ़कर 54508 हो गई है। इस तरह स्टेट में शनिवार को 3521 नये संक्रमित मिले।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को आंकड़े जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 28624 सैंपल की जांच की गई और 2502 संक्रमित मिले। कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्य सभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह व उनकी वाइफ को कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में एडमिट कराया गया है। आरसीपी की आरसीपी सिंह एक-दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच करायी थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। कई दिनों से बीमार चल रहे जेडीयू एमएलए ललन पासवान ने दो दिन पहले उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी गयी थी। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। वह खुद आइसोलेशन में चले गये हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार तक बिहार में एक्टिव केस की संख्या में 1684 नये मामले जुड़े हैं। शुक्रवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17038 थी जो शनिवार को बढ़कर 18722 हो गई। इधर पिछले 24 घंटे में 1823 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्टेट में अब तक 35473 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण से 321 लोगों की मौत हुई है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट का दावा रहा है कि अधिकांश लोगों की मौत पूर्व से हुई किसी ने किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई है।
शनिवार को अररिया 26, अरवल 22, औरंगाबाद 48, बांका 58, बेगूसराय 128, भागलपुर 73, भोजपुर 50, बक्सर 43, दरभंगा 44, पू. चंपारण 76, गया 112, गोपालगंज 62, जहानाबाद 43, कैमूर 27, कटिहार 46, खगडिय़ा 71, किशनगंज 39, लखीसराय18, मधेपुरा 48, मधुबनी 47, मुंगेर 58, मुजफ्फरपुर 175, नालंदा 83, नवादा 25, पटना442, पूॢणया 65, रोहतास 890, सहरसा 1, समस्तीपुर 71, सारण 44, शेखपुरा 33, शिवहर 18 सीतामढ़ी 46, सिवान 52, सुपौल 43, वैशाली 63 और प. चंपारण 66, जमुई 27संक्रमित मिले हैं।