राजस्थान: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व स्टेट प्रसिडेंट से हटाया, अलावा दो मिनिस्टरों की छुट्टी

कांग्रेस ने राजस्थान के बागी सचिन पायलट और उनके समर्थित मिनिस्टरों कि खिलाफ एक्शन लिया है। सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी कर दी गयी है।

राजस्थान: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व स्टेट प्रसिडेंट से हटाया, अलावा दो मिनिस्टरों की छुट्टी
  • डोटासरा बने रजस्थान कांग्रेस के नये अध्यक्ष

जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान के बागी सचिन पायलट और उनके समर्थित मिनिस्टरों कि खिलाफ एक्शन लिया है। सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी कर दी गयी है। पायलट समर्थक दो मिनिस्टरों को हटा दिया गया है। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से डिसमिस कर दिया गया है।
सचिन पायलट की जगह पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम पोस्ट से हटाये जाने का ऐलान किया। सुरजेवाल ने कहा कि पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मिनिस्टर पोस्ट से हटाया जा रहा है। सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस विधायक पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं सचिन पायलट और उनके साथी मिनिस्टर
सुरजेवाला ने बताया कि पिछले 72 घंटे में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के माध्यम से सचिन पायलट से और अन्य मिनिस्टरों व एमएलए से संपर्क करने की कोशिश की। केसी वेणुगोपाल ने कई बार बात की। प्रयास किये गये कि सचिन वापस आए, उनके लिए दरवाजो खुले हैं। कोई मतभेद है तो बैठक सुलझायेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और उनके साथी मिनिस्टर सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं। यह अस्वीकार्य है। इसलिए बड़े दुखी मन से कुछ निर्णय लिए हैं।
गवर्नर से मिले सीएम अशोक गहलोत

पायलट को हटाये जाने के बाद सीएम अशोक गहलोत राजभवन पहुंच कर गवर्नर कलराज मिश्रा से मुलाकात की। सीएम ने गवर्नर को स्टेट में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने डिप्टी सीएम सचिन पायलट और दो मिनिस्टर विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को मंत्री पद से डिसमिस करने की मांग की।

इससे पहले राजस्थान सरकार पर आया सियासी संकट मंगलवार को भी जारी है। दिल्ली के बड़े नेताओं और कथित तौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फोन के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर कम नहीं हुए। उनको मनाने की हर संभव कोशिश जारी रही। लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई, पायलट विधायक दल की दूसरी यानी मंगलवार सुबह बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए।
सचिन पायलट बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

कांग्रेस द्वारा एक्शन किये जाने के खिलाफ सचिन पायलट ने मंगलवार को राजस्थान की राजनीतिक घटनाक्रम पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। पायलट कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं।

सचिन पायलट ने ट्वीट किया, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।' उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का उल्लेख हटा दिया। अब उनके प्रोफाइल में उनके विधायक (टोंक) और पूर्व केंद्रीय मंत्री होने का उल्लेख है।