बिहार: नवादा में तेल टैंकर में विदेशी शराब की तस्करी, एक्साइज डिपार्टमेंट ने किया खुलासा

बिहार के नवादा में तेल टैंकर में विदेशी शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने जिले के रजौली रजौली समेकित जांच चौकी पर भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। यह अंग्रेजी शराब झारखंड के गिरीडीह से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी।

बिहार: नवादा में तेल टैंकर में विदेशी शराब की तस्करी, एक्साइज डिपार्टमेंट ने किया खुलासा
  • ड्राइवर व कारोबारी अरेस्ट

नवादा। बिहार के नवादा में तेल टैंकर में विदेशी शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने जिले के रजौली रजौली समेकित जांच चौकी पर भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। यह अंग्रेजी शराब झारखंड के गिरीडीह से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी।

यह भी पढ़ें:बिहार: समस्तीपुर में सिनेमा हॉल मालिक के घर भीषण डकैती, 40 लाख से अधिक का सामान लूट ले गये क्रिमिनल

बताया जाता है कि तेल के एक टैंकर में शराब का करोबारी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जा रहा था, ताकि किसी को कोई शक न हो। एसआई अजय कुमार ने जब टैंकर को जांच के लिए रोकना चाहा तो शराब तस्कर भागने की फिराक में था। जब गार्ड को बुलाकर टैंकर को अच्छे तरह से चेकिंग की गई तो तेल के टैंकर में अंग्रेजी शराब की कई पेटियां मिली।तेल टैंकर से बरामद शराब की लगभग 270 पेटियों को एक्साइज पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पेट्रोल टैंकर के अंदर चैंबर बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी 

रजौली के चेक पोस्ट पर रोज अभियान चलाया जाता है। इसी अभियान के दौरान 1758 लीटर विदेशी शराब को टैंकर से बरामद किया गया है। जांच के दौरान टंकी में चार चैंबर मिले। जांच में दो चैंबर खाली मिले और दो चैबर में रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल के 2832 बोतल और रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल के 1440 बोतल मिली। वहीं मैकडोनाल्ड ब्रांड के 375 एमएल के 1272 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 26 से 27 लाख रुपये है।शराब के साथ दो कारोबारियों में सीवान जिले के जामो बाजार निवासी सतेन्द्र कुमार गिरी  बेगूसराय के तेघड़ा निवासी चिंटू कुमार को पकड़ा गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।  गिरफ्तार कारोबारियों ने बताया कि जब्त शराब को डुमरी से लादकर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।