झारखंड: देवघर में सेफ्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान छह की मौत
बाबा नगरी में रविवार की सुबह सुबह सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान छग लोगों की मौत हो गयी। इनमें मकान मालिक समेत एक ही फैमिली के छह लोग शामिल
- मकान मालिक की भी गयी जान
- कोल्हड़िया गांव के एक ही फैमिली के तीन की हुई मौत
देवघर। बाबा नगरी में रविवार की सुबह सुबह सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान छग लोगों की मौत हो गयी। इनमें मकान मालिक समेत एक ही फैमिली के छह लोग शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य अफसर हॉस्पीटल पहुंचे व मामले की जानकारी ली।
देवीपुर मेन बाजार के समीप ब्रजेश चंद बरनवाल ने नया सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। मजदूर सुबह में टंकी में लगे सेंट्रिंग खोलने के लिए उतरे। एक मजदूर पहले उतरा। काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी नीचे उतरा। वह भी नहीं निकला। इसके बाद मकान मालिक भी मजदूर को देखने अंदर गये। वह भी बाहर नहीं निकल सके। मकान मालिक को देखने उनका भाई भी नीचे गया । वह भी अंदर ही रह गया। इसी तरह एक के बाद एक कर कुल छह लोग टंकी के अंदर ही रहे गये। लोकल लोगों ने घटना की जानकरी मिलके ही पुलिस को सूचना दी।
टंकी में फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए जेसीबी भी बुलाया गया। जेसीबी की मदद से टंकी में फंसे लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। आनन -फानन में सभी लोगों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों सभी को ने मृत घोषित कर दिया। डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस अफसर, परिजन व डॉक्टर से घटना के संबंध में जानकरी हासिल की। डीसी ने कहा कि घटना काफी दुखद है। यह हादसा है, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई है। सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी सरकारी सहायता होगी, उसे देने की पहल की जायेगी।
एक ही फैमिली के तीन मेंबर की मौत
हादसा में मरने वालों में देवीपुर पुलिस स्टेशन एकिया के कोल्हड़िया गांव निवासी गोविंद मांझी(48), उनका पुत्र बबलू मांझी(26) व लालू मांझी (24) शामिल है। मकान मालिक ब्रजेश चंद बरनवाल(48) और उनका भाई मिथलेश चंद बरनवाल (42) व पिरहाकट्टा निवासी लीलू मुर्मू (27) भी मौत हो गयी है।