बिहार: लालू यादव को न्याय दिलाने के लिए रथ यात्रा निकालेंगे तेज प्रताप यादव
बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बड़े बेटे MLA तेज प्रताप यादव ने चारा घोटाला प्रकरण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वे अपने पिता को जेल से बाहर लाने के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बड़े बेटे MLA तेज प्रताप यादव ने चारा घोटाला प्रकरण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वे अपने पिता को जेल से बाहर लाने के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे।
न्याय यात्रा का 27 फरवरी को होगा आगाज
तेज प्रताप यादव ने पटना में प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि सरकार अपनी गलत नीतियों का विरोध करने वालों को मुकदमों में फंसा रही है। उन्होंने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा सरकार को छात्र, युवा, किसान और ग़रीब की जरा भी चिंता नहीं है। इस वर्ग को परेशान करने वाले काम लगातार किए जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर ही ग़रीबों के नेता लालू यादव को चारा घोटाला में फंसा दिया गया है। उनको दी गयी सजा पूरी तरह साजिश है।
बिहार के सभी जिलों का भ्रमण करेगा न्याय रथ
तेज प्रताप ने कहा कि सरकार भले लालू यादव को जेल में कैद कर दे, लेकिन उनकी विचारधारा को कैर करना संभव ही नहीं है। बिहार के लोगों के हृदय में लालू यादव की विचारधारा वास करती है। तेज प्रताप के सहयोगी प्रशांत यादव ने कहा कि लालू यादव को फंसाने के विरोध में जनशक्ति परिषद की न्याय यात्रा 27 फ़रवरी से शुरू होगी। छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इस न्याय यात्रा को पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस यात्रा के तहत एक रथ पूरे राज्य का भ्रमण करेगा और लालू यादव के खिलाफ साजिश के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।