Bihar: 'नीतीश और तेजस्वी के कारण हुई विजय सिंह की मौत', सरकार को कीमत चुकानी पड़ेगी : BJP
बिहार बीजेपी द्वारा विधानसभा मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व जहानाबाद जिला कमेटी के महामंत्री विजय सिंह की मौत पर बीजेपी ने सीएम नीतिश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय जंगलराज की उत्पति हुई थी और आज नीतीश कुमार और तेजस्वी जंगलराज रिटर्न ला रहे हैं।
- सम्राट चौधरी व विजय कुमार का सरकार पर हमला
पटना। बिहार बीजेपी द्वारा विधानसभा मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व जहानाबाद जिला कमेटी के महामंत्री विजय सिंह की मौत पर बीजेपी ने सीएम नीतिश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय जंगलराज की उत्पति हुई थी और आज नीतीश कुमार और तेजस्वी जंगलराज रिटर्न ला रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar : जहानाबाद में बीजेपी पंचायत अध्यक्ष से जिला महासचिव बने थे विजय सिंह
धिक्कार है, धिक्कार है,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) July 13, 2023
बिहार में नीतीश कुमार हैं,
बिहार में बदलाव की बयार है,
भाजपा ही स्वीकार्य है!#ShameOnThagbandhan#हत्यारी_नीतीश_सरकार #BiharWithBJP pic.twitter.com/7NnpJvIpAR
बीजेपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी जब से ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं, तब से पश्चिम बंगाल की तरह यहां भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने एक वीर साथी गंवाया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई है। उन्होंने इसे लेकर सरकारी बयान और डॉक्टरों के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही नहीं आई है।
महागठबंधन की सरकार पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) July 13, 2023
: माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री @VijayKrSinhaBih #ShameOnThagbandhan #हत्यारी_नीतीश_सरकार pic.twitter.com/XaFqq2QYtl
किसी को 12 तो किसी को लगे 15 टांके
बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की चर्चा करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस लाठी चार्ज के बाद किसी को 12 टांके, तो किसी को 15 टांके लगे हैं। एमपी जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल को वाई प्लस सुरक्षा है, उन्हें भी पुलिस मारकर अस्पताल पहुंचा दिया। हजारों कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा गया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि नीतीश बाबू, आप न 10 लाख नौकरी दे सकते है, न बिहार में सुशासन कर सकते है और न भ्रष्टाचार समाप्त कर सकते हैं। सात-सात मंत्रियों पर आरोप लगने के बाद इस्तीफा लेने वाले सीएम का दिन ऐसा खराब हुआ है कि एक उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं मांग सकते हैं।
शुक्रवार को काला दिवस मनायेगी बीजेपी
उन्होंने कहा कि आज की घटना के विरोध में कल यानी शुक्रवार को बीजेपी काला दिवस के रूप में मनाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन करेगी।महामहिम राज्यपाल अगर बिहार आ जाते हैं, तो उनसे समय मांगकर एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और आज की घटना की पूरी जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा और विधानमंडल में सरकार से जवाब मांगा जाएगा कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठियां क्यों चलाई गई? इसके बाद शनिवार को सभी जिला और मंडलों में बीजेपी धरना देगी और दिवंगत वीर साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा परिवार दिवंगत साथी के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देगी तथा परिवार को गोद लेकर आगे सभी प्रकार की मदद करेगी।
कार्यकर्ताकी मौत की कीमत चुकानी पड़ेगी : विजय सिन्हा
प्रेस कांफ्रेस में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार का संरक्षक बन गई है। विधानसभा और विधानमंडल में सरकार से जवाब मांगा जायेगा कि आखिर शांतिपूर्णप्रदर्शन पर लाठियां क्यों चलायी गयी? सिन्हा ने कहा कि जंगलराज हटाने के लिए भी कई परिवारों ने बहुत कुछ खोया है। उन्होंने कहा कि आज सदन में भी अघोषित आपातकाल है और सड़क पर भी अघोषित आपातकाल है, जहां विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार मेंजनता राज नहीं, गुंडा गुं राज है. इन लोगों ने हमारे कार्यकर्ता पर लाठियां बरसाकर उसकी जान ले ली। इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को सदन के अंदर से लेकर सदन के बाहर तक दबानेकी पूरी कोशिश की जा रही है। जब तक इस सरकार को सत्ता से नहीं हटायेंगे, लड़ाई जारी रहेगी। प्रेस कांफ्रेस में तारकिशोर प्रसाद, रामकृपाल यादव, संजय मयूख, अरविंद सिंह, अशोक भट्ट मौजूद थे।
'पुलिस की लाठी लगने से हुई विजय की मौत, मुंह से आ रहा था खून'
डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद के भाजपा जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के मामले में बीजेपी लीडर रवि कुमार केसरी ने प्रशासन के उस दावे झूठा करार दिया है, जिसमें कहा गया कि विजय की मौत लाठीचार्ज के दौरान लाठी लगने से नहीं, बल्कि वे बेहोश होकर गिर गये थे।जहानाबाद निवासी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष रवि कुमार केसरी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह को घायल अवस्था में पहले छज्जूबाग स्थित तारा नर्सिंग होम लेकर गए थे। इसके बाद, पुलिस के सहयोग से पीएमसीएच में भर्ती कराया था।
विजय ने बताया था, पुलिस ने पीटा
रवि ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में करीब पौने दो बजे वे आकाशवाणी मोड़ पर थे। तभी विजय कुमार सिंह सिर पर हाथ रख कर दौड़ते-हांफते आये। इसके बाद उन्होंने रिक्शा किया और तारा नर्सिंग होम की ओर बढ़े। उनके कपड़े भीगे थे। पूछने पर उन्होंने कहा था कि पुलिस ने पीटा है। उनके मुंह से खून भी निकल रहा था। नर्सिंग होम पहुंचते ही वे अचेत अवस्था में चले गए। रवि केसरी ने कहा कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी। वहां जाने के लिए राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। रवि ने कहा कि उस समय किसी एमएलए की गाड़ी भी गुजर रही थी। उन्हें भी रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भी आगे बढ़ गये। तभी 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्होंने हाथ दिया। पुलिस के सहयोग से उन्हें पीएमसीएच की आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि विजय की हालत देखने से स्पष्ट था कि उनकी बर्बरता से पिटाई की गई थी। उन्होंने खुद बताया भी था।
' बीजेपी नेता की मौत पुलिस की लाठी से नहीं हुई', घटनास्थल तक पहुंचे ही नहीं थे विजय
प्रशासन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विजय कुमार सिंह की मौत लाठी लगने से नहीं हुई है। वह जहां लाठीचार्ज हुई, वहां पहुंचे ही नहीं थे।प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकालने का आयोजन किया।गांधी मैदान से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे। उन्हें जेपी गोलांबर के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने और आगे बढ़ते गए। डाकबंगला चौराहा पर प्रशासन ने नाकाबंदी कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी।प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले पानी बौछार की और फिर आंखू गैस के गोले दागे, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके। वे लोग बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे। जब बार-बार कहने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया।
भगदड़ के कारण हुए बेहोश
इसी बीच सूचना मिली कि जहानाबाद के एक शख्स की पीएमसीएच में मौत हो गई है। विजय सिंह के साथी भरत प्रसाद चन्द्रवंशी द्वारा बताया गया कि वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नहीं थे, तभी भगदड़ हो गई। बहुत सारे लोग इधर-उधर भाग रहे थे, इसी बीच विजय सिंह गिरकर बेहोश हो गए। वहां से उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच से ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि विजय के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। दंडाधिकारी के सामने विजय सिंह का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी कराने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज से भी मामले की जांच की जा रही है।