Bihar: गवर्नमेंट ने खोला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में दो लाख 34 हजार पदों पर होगी भर्ती

बिहार गवर्नमेंट दो लाख 34 हजार नये पदों पर नियुक्ति की तैयारी में जुट गई है। विभिन्न विभागों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जायेगी।

Bihar: गवर्नमेंट ने खोला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में दो लाख 34 हजार पदों पर होगी भर्ती
नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)।
  • 10 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 12 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
  • अगले वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में रिक्त होंगे सरकारी सेवकों के 72 हजार पद
  • 10 लाख और युवाओं को रोजगार देने की भी तैयारी में सरकार

पटना। बिहार गवर्नमेंट दो लाख 34 हजार नये पदों पर नियुक्ति की तैयारी में जुट गई है। विभिन्न विभागों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जायेगी।

यह भी पढ़ें:Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 750 करोड़ पार

अगर दो लाख 34 हजार नियुक्तियां अगर चालू वित्तीय वर्ष (मार्च 2025) में हो जाती हैं तो सीएम नीतीश कुमार का 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा होने के साथ ही इस टारगेट को पार कर जायेगा। इस समय स्टेट में दो लाख 11 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। यह सरकार के विभिन्न आयोगों में प्रक्रियाधीन हैं। सोर्सेज ने बताया कि प्रक्रिया को तेज कर इन पदों का जल्द से जल्द भरने के लिए कहा गया है।

72 हजार पद होंगे रिक्त

बिहार सरकार में नौकरी पाने की आस लगाये बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सरकारी सेवकों के अवकाश ग्रहण करने के कारण विभिन्न विभागों में 72 हजार पद रिक्त हो रही हैं।तैयारी यह है कि रिक्तियों के तुरंत बाद इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। सुशासन के कार्यक्रम में सात निश्चय के तहत 2020-25 के बीच 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का टारगेट रखा गया था।

सात लाख से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी

अब तक सात लाख 17 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। रिक्तियों को भरने की वर्तमान प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाए तो चालू वित्तीय वर्ष में 10 के बदले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिल जायेंगी।इनमें से अधिसंख्य नौकरियां शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल सहित अन्य विभागों में दी गई हैं।

24 लाख लोगों को रोजगार

आंकड़ों के अनुसार, सात निश्चय के तहत अब तक 24 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। लगभग10 लाख और लोगों को रोजगार देने की योजना पर काम चल रहा है। यह पूरी हुआ तो 10 के बदले 34 लाख लोग स्वरोजगार प्राप्त कर लेंगे।

एक दिन में रिकॉर्ड नियुक्ति पत्र, 12 परसेंट दूसरे स्टेट के लोग

एमएएलसी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि एक विज्ञापन से एक ही दिन में एक लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर राज्य सरकार ने पूरे देश में रिकॉर्ड बनाया है। बड़ी बात यह है कि नियुक्त हुए शिक्षकों में 14 हजार से अधिक दूसरे राज्यों के हैं। हाल के दिनों में शिक्षकों की जितनी नियुक्तियां हुई हैं, उनमें लगभग 12 प्रतिशत दूसरे राज्यों के हैं। पड़ोसी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ही नहीं, दिल्ली और हरियाणा के युवा भी राज्य में सरकारी नौकरी कर रहे हैं।