CISCE Board 10th-12th Result 2024: 12 वीं कॉमर्स में केशव खेमका बना डिनोबली स्कूल का टॉपर

सीआइएससीइ बोर्ड ने  10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें झारखंड के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड केआंकड़े में स्टेट से 10वीं में 99.28% विद्यार्थी और 12वीं के तीनों संकाय में 97.91% स्टूडेंट पास हुए हैं। 12 वीं कॉमर्स में केशव खेमका डिनोबली CMRI का टॉपर बना है। 

CISCE Board 10th-12th Result 2024: 12 वीं कॉमर्स में केशव खेमका बना डिनोबली स्कूल का टॉपर
केशव खेमंका ने किया नाम रौशन।
  • 10वीं में धनबाद के केशव, रांची के उत्कर्ष समेत पांच स्टेट टॉपर

रांची।  सीआइएससीइ बोर्ड ने  10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें झारखंड के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड केआंकड़े में स्टेट से 10वीं में 99.28% विद्यार्थी और 12वीं के तीनों संकाय में 97.91% स्टूडेंट पास हुए हैं। 12 वीं कॉमर्स में केशव खेमका डिनोबली CMRI  का टॉपर बना है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर, दो सगी बहनों की मौत

10वीं और 12वीं के रिजल्ट में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है. 10वीं में 99.38% छात्राएं सफल हुई हैं।  वहीं, 12वीं में 98.60% छात्राएं पास हुई हैं। 10वीं में 99.18% और 12वीं के तीनों संकाय में 97.23% छात्र सफल रहे हैं। स्टेट के विभिन्न सीआइएससीइ स्कूलों से 10वीं में कुल 15469 और 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय से 4925 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे।
टॉप फाइव की सूची में 19 स्टूडेंट्स ने बनायी जगह

2024 के आइसीएसइ 10वीं के रिजल्ट में 19 स्टूडेंट्स ने झारखंड टॉप फाइव की लिस्ट में जगह बनायी है। इसमें 10 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं। स्टेट टॉपर की सूची में 99.6% अंक हासिल कर पांच स्टूडेंट्स- केशव मित्तल, उत्कर्ष वैभव, आद्या श्री, श्रीया गाखर और प्रियांशु कुंडू ने संयुक्त रूप से अपनी जगह बनायी है। इसमें रांची के तीन और धनबाद व जमशेदपुर के एक-एक स्टूडेंट शामिल हैं।

12वीं में जमशेदपुर के स्टूडेंट झारखंड टॉपर, साइंस में अनंतिका, कॉमर्स में राघव और आर्ट्स में प्रेयस्ता बिमल स्टेट टॉपर
सीआइएससीइ 12वीं का रिजल्ट मेx राज्यभर के विभिन्न स्कूलों से तीनों संकाय  साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल 4925 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे। तीनों संकाय में 97.91% विद्यार्थी सफल हुए.  12वीं साइंस और आर्ट्स के टॉपरों में छात्राओं व कॉमर्स में छात्रों ने बाजी मारी है। एग्जाम में शामिल कुल स्टूडेंट्स में से 98.6% छात्राएं और 97.23% छात्र सफल रहे।12 वीं कॉमर्स में केशव खेमका डिनोबली स्कूल का टॉपर बना है। केशव  खेमका उर्मिला टावर निवासी दिलीप कुमार खेमका के पुत्र हैं। 
12वीं के तीनों संकाय के स्टेट टॉपर जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. साइंस संकाय में अनंतिका प्रसाद 99% अंक के साथ स्टेट टॉपर बनी है। वहीं, कॉमर्स में भी 99% अंक हासिल कर राघव अग्रवाल और आर्ट्स संकाय में 98% अंक के साथ प्रेयस्ता बिमल  स्टेट टॉपर बनी है। वहीं, स्टेट साइंस टॉप फाइव की लिस्ट में कुल सात स्टूडेंट जगह बनाने में सफल हुए, इसमें चार छात्राएं व तीन छात्र शामिल हैं। कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के स्टेट टॉप फाइव में कुल 10 स्टूडेंट्स ने जगह बनायी है। इसमें सात छात्राएं और तीन छात्र शामिल है।