बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान,शादी में सिर्फ 20 लोगों को अनुमति

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए जारी 15 मई तक के लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान,शादी में सिर्फ 20 लोगों को अनुमति

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए जारी 15 मई तक के लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

शादी में सिर्फ 20 लोगों को अनुमति
सरकार ने पुरानी गाइडलाइन में कुछ संशोधन किया है। अब शादी समारोह में 50 की जगह केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।  दुकानें खोलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। शहर में सुबह छह से 10 बजे तो गांव में सुबह आठ से 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट रहेगी। वहीं बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोला जा सकेगा। इस संबंध में चीफ सेकरटेरी, विकास आयुक्त, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने विस्तृत जानकारी दी। 

कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और कोविड डेडीकेटेड सेंटर इन स्थानों पर सरकार की तरफ से कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की जायेगी। इसमें मरीजों और उनके स्वजनों को खाने की व्यवस्था की जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक चार घंटे के लिए सुबह छह बजे से 10 बजे तक फल, सब्जी, मांस, मछली, दूध इत्यादि की दुकानें खोले जाने का प्राविधान है। मेडिकल स्टोर, लैब, पेट्रोल पंप इत्यादि आवश्यक सेवा को बंदिशों के दायरे से बाहर रखा जा रहा है। लॉकडाउन के दायरे से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कार्यालय व गतिविधियों और होटल व्यवसाय भी बाहर है। होटल संचालकों को रूम के अंदर खाना परोसने की शर्त पर अतिथियों को रखने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से जुड़े कार्यालय, वन प्रबंधन में संलग्न वाहनों, पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग की आवश्यक गतिविधियों से संबंधित कार्यालय को भी अपवाद स्वरूप छूट दी गई है। अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्यों के लिए न्यूनतम कर्मियों के साथ कार्यालय के संचालन करने की छूट पहले ही दी गई है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। जिसे देखते हुए बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। चीफ सेकरटेरी त्रिपुरारी शरण ने जागरण से कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव दिख रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामले भी कम हुए हैं। इसे देखते हुए इसे 25 मई तक बढ़ा दिया गया है।

जिलों से मिले थे फीडबैक
लॉकडाउन के प्रभाव और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत को लेकर सभी जिलों से फीडबैक मांगा गया था। स्टेट लेवल के अफसरों के साथ बुधवार को वीसी में सभी जिलों के डीएम ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की सहमति दी थी। 

बोले CM नीतीश कुमार-हौसला और धैर्य रखें, हम इस जंग को भी जीतेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ मुकाबला करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी है। बिहारवासी कोरोना के खिलाफ जंग में सफल होंगे। आप अपना हौसला एवं धैर्य बनाएं रखें। सरकार बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। कृपया जागरूक एवं सतर्क रहें। डॉक्टरों की सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें। 
टीका लगाने की भी अपील

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से यह भी कहा कि मेरी आप सब से अपील है कि मास्क जरूर लगाएं। दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथ धोते रहें और नंबर आने पर टीका जरूर लगवाएं। भरोसा है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से मुक्ति अवश्य प्राप्त करेंगे। सीएम ने वॉयस मैसेज के जरिए भी उक्त आशय की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले वर्ष इस महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये गये थे।  परिणाम हुआ था कि आठ मार्च 2021 को कोरोना के पेसेंट की संख्या घट कर मात्र 248 रह गई थी। मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्टेट में पेसेंट की संख्या में अचानक तेजी आई है। इसे देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। अब एक लाख से अधिक जांच प्रतिदिन की जा रही है। आवश्यक दवाओं के साथ-साथ अस्पतालों में सभी प्रकार की आधारभूत संरचना जैसे-बेड, पाइप ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और रेमडेसिविर आदि की व्यवस्था की जा रही है।
लॉकडाउन कामयाब

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इस दौरान इच्छुक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। सभी जिलों में गरीब, असहाय लोगों के लिए सामुदायिक रसोईघर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी है।