Bihar: जेल से रिहा होते ही गरजे 'छोटे सरकार', अनंत सिंह ने जेडीयू से मोकामा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
सात महीने बाद जेल से रिहा हुए बाहुबली नेता अनंत सिंह ने मोकामा से जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। 'छोटे सरकार' की राजनीति में फिर एंट्री से बिहार की राजनीति में हलचल तेज।

पटना। बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले एक्स एमएलएल व बाहुबली लीडर अनंत सिंह उर्फ 'छोटे सरकार' सात महीने बाद जेल से रिहा हो गये हैं। जेल से बाहर आते ही छोटे सरकार ने एक बार फिर सियासी पिच पर वापसी का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा कि वे मोकामा से आगामी विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:Bihar: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर, अमित शाह करेंगे शिलान्यास
जेल से रिहाई के बाद पहली प्रतिक्रिया
अनंत सिंह को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही वे जेल से बाहर आए, समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। बाहर निकलते ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा,"मैं जनता का सेवक हूं। मोकामा की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है। अब समय आ गया है कि मैं फिर से उनके लिए काम करूं। मैं जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा और मोकामा को फिर से विकास की राह पर ले जाऊंगा।"
उन्होंने जेल से बाहर आते ही मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उसी तरह दो टुक वाले अंदाज में।'क्या कहना है आपका कि न्याय मिल जाए, तो भीतर रहें। पूछना की है। चुनाव है, तो चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी अभी 25 साल और रहेंगे। हम कोई लंदर फंदर में नहीं रहते हैं कि तेजस्वी यादव ने क्या कहा है। कौन क्या कर रहा है, उससे हमको मतलब नहीं है। नीतीश जी कौन चीज नहीं कर दिए, कौन चीज बचल है, जनता का। रोड लाइन, बिजली, खाना, पानी बचा कौन चीज है। विरोधी क्या बोलेगा। विरोधी कभी अच्छा बात बोलता है। अभी 25 साल लगातार रहेंगे नीतीश कुमार।
जेल से बाहर निकलते ही अनंत सिंह ने मीडिया से कहा, “मैं नीतीश कुमार जी की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने बिहार में बहुत विकास किया है। नीतीश जी 25 साल और रहेंगे। विरोधी कभी तारीफ नहीं करते, इसलिए उनकी बातों से हमें फर्क नहीं पड़ता।
तीन करोड़ की लैंड क्रूजर में सवार होकर घर रवाना हुए
पटना की बेऊर जेल में सात महीने बिताने के बाद एक्स एमएलए अनंत सिंह बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे रिहा हुए। उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। जेल गेट से निकलते ही उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया। अनंत सिंह काले रंग की तीन करोड़ की लैंड क्रूजर में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। अनंत सिंह जब अपने आवास पहुंचे तब वहां भी उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
हाईकोर्ट से मिली है बेल
मोकामा के एक्स एमएलए अनंत सिंह को मंगलवार को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी। पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ रिहा करने का आदेश दिया।सोनू-मोनू गैंग के साथ फायरिंग के मामले में केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया था। इस मामले में अनंत सिंह ने भी सोनू-मोनू गैंग पर केस दर्ज कराया था। सोनू अभी बेल पर है, जबकि मोनू फरार है। अनंत सिंह ने उस समय दावा किया था कि गांव के एक परिवार को घर से निकालकर ताला लगा दिया गया था। उन्होंने कहा था, 'जब वो इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए वहां पहुंचे थे, तब अचानक उनपर और उनके लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी गयी थी।'
कौन हैं अनंत सिंह?
अनंत सिंह की छवि बिहार में बाहुबली नेता की है। वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। चाहें सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, वह जिसके लिए भी बयान देते हैं, खुलकर देते हैं। यही वजह है कि उन्हें मीडिया में भी काफी सुर्खियां मिलती हैं। उन्हें बिहार में छोटे सरकार भी कहा जाता है। अनंत सिंह बिहार की राजनीति का एक चर्चित नाम हैं। कई बार विधायक रह चुके अनंत सिंह की छवि एक तेजतर्रार और प्रभावशाली नेता की रही है। हालांकि, उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। लेकिन उनके समर्थकों के बीच उनकी पकड़ आज भी उतनी ही मजबूत बनी हुई है।
मोकामा सीट पर मुकाबला होगा दिलचस्प
मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से बिहार की सबसे चर्चित सीटों में रही है। अनंत सिंह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।र उनकी पकड़ यहां मजबूत मानी जाती है। अगर वे वाकई जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, तो मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।
निष्कर्ष
अनंत सिंह की रिहाई और उनके चुनाव लड़ने की घोषणा ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या जेडीयू उन्हें टिकट देती है और क्या 'छोटे सरकार' मोकामा की राजनीति में फिर से अपना जलवा दिखा पाते हैं।