धनबाद सांसद ढुलू महतो ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात, झारखंड के विकास पर हुई चर्चा
झारखंड के धनबाद सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। बैठक में झारखंड में निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली। धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने मंगलावरो में नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की। एमपी ने धनबाद और बोकारो जिलों की औद्योगिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' के निर्माण हेतु मंत्री को स्मार पत्र सौंपे।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली में ढुलू महतो के घर पर सियासी हलचल! दो सांसद और एक पूर्व सांसद का हुआ जुटान
धनबाद एमपी ने मिनिस्टर से कहा की धनबाद व बोकारो जिलों में खनिज संसाधनों, मजबूत कनेक्टिविटी और औद्योगिक संभावनाओं की भरपूर उपलब्धता है, जिसे सुदृढ़ औद्योगिक ढांचे के माध्यम से राष्ट्रहित में रूपांतरित किया जा सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस जनहितकारी प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर शीघ्र निर्णय लेगी, जिससे झारखंड के औद्योगिक विकास को नई दिशा और देश को नई ऊर्जा प्राप्त होगा।
मंत्री के साथ एमपी की झारखंड, विशेष रूप से धनबाद क्षेत्र में औद्योगिक विकास, निवेश को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।ढुलू महतो ने मंत्री गोयल को झारखंड में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों और मानव संसाधन की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने राज्य में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की। ढुलू महतो ने बताया कि “झारखंड के आर्थिक विकास के लिए केंद्र सरकार की भूमिका बेहद अहम है। हम चाहते हैं कि राज्य में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।