Bihar : पटना बस ड्राइवर मर्डर केस का खुलासा, इंटरस्टेट गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़

पटना में हुए बस ड्राइवर मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इंटरस्टेट अपराधियों को गिरफ्तार किया है और एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है। पढ़ें पूरी खबर Threesocieties.com पर।

Bihar : पटना बस ड्राइवर मर्डर केस का खुलासा,  इंटरस्टेट गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़
पटना पुलिस की सफलता।
  • कुख्यात क्रिमिनल रौशन शर्मा पकड़ाया

पटना। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णानगर पुलिस स्टेशन एरिया में एक बस ड्राइवर की गोली मारकर हुई मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने टेक्नीकल व साइंटिफिक इन्विस्टीगेशन के आधार पर मुख्य आरोपी, कुख्यात इंटरस्टेट क्रिमिनल रौशन शर्मा को जहानाबाद से अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: जेल से रिहा होते ही गरजे 'छोटे सरकार', अनंत सिंह ने जेडीयू से मोकामा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

इलिगल अर्म्स का जखीरा बरामद, भागने के दौरान आरोपी को लगी
पुलिस पूछताछ में क्रिमिनल रौशन शर्मा अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इलिगल अर्म्स का जखीरा और एक मिनी गन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया है। इसी दौरान, एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए ले जाते समय भागने की कोशिश करने पर पुलिस फायरिंग में रौशन शर्मा के पैर में गोली लग गयी। रौशन को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
रामकृष्णानगर पुलिस स्टेशन एरिया21.04.2025 की रात्रि में अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड, मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के ड्राइवर की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। मामले के खुलासे के लिए गठित स्पेशल टीम द्वारा टेक्नीकल व साइंटिफिक इन्विस्टीगेशन  के आधार पर वांछित इंटर स्टेट कुख्यात कक्रिमिनल रौशन शर्मा को जहानाबाद से अरेस्ट कर पटना लाया गया। पुलिस पूछताछ में रौशन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
फुलवारीशरीफ से भारी मात्रा में आर्म्स व गोलियां बरामद
रौशन के निशानदेही पर फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन एरिया में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर रेड की गयी, जहां से भारी मात्रा में आर्म्स व गोलियां बरामद हुईं।  जिनमें चार देसी कट्टा, दो पिस्टल, 7.65 MM के 82 जिंदा कारतूस,.315 MM के 01 जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक स्कूटी एवं एक बाइक बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर आगमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के धनकी गांव स्थित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहां से इलिगल आर्म्स बनाने के उपकरण, लेथ मशीनें, विभिन्न कंपोनेंट्स, एक गोली, दो खोखा एवं दो मोबाइल बरामद किये गये।
आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को अरेस्ट करने के पुलिस टीम क्रिमिनल रौशन शर्मा को लेकर जा रही थी। इसी क्रम में फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन एरिया में कुरकुरी गांव के पास लघुशंका के बहाने उतरकर सिपाही का आर्म्स छीनने का प्रयास कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी जिससे रौशन के पैर में गोली लगी। उसे अरेस्ट कर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया। कुख्यात क्रिमिनल रौशन शर्मा पर बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में डेढ़ दर्जन से अधिक क्रिमिनल केस दर्ज हैं।