चिटाही धाम रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव का मामला फंसा, डीसी ने MLA ढुल्लू महतो को लिखा पत्र,कहा बिना अनुमति कैसे हो रहा कार्यक्रम

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के गांव चिटाही धाम में रामराज मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ सहित तमाम कार्यक्रम का मामला फंसता नजर आ रहा है। डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को एमएलए ढुल्लू महतो को पत्र लिखा है। बिना प्रशासनिक अनुमति के भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के बारे में पूछा है।

चिटाही धाम रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव का मामला फंसा, डीसी ने  MLA ढुल्लू महतो को लिखा पत्र,कहा बिना अनुमति कैसे हो रहा कार्यक्रम

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के गांव चिटाही धाम में रामराज मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ सहित तमाम कार्यक्रम का मामला फंसता नजर आ रहा है। डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को एमएलए ढुल्लू महतो को पत्र लिखा है। बिना प्रशासनिक अनुमति के भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के बारे में पूछा है।

डीसी ने कहा है कि  कोविड गाइडलाइन के अनुसार जिले में किसी भी प्रकार भव्य कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थिति में एक सीमित संख्या में जिला प्रशासन की ओर से अनुमति दी जा रही है। जबकि बाघमारा के चिटाही धाम में कई बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इसमें यह पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के विरुद्ध है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा सकती है।  

डीसी के पत्र के बाद आयोजन पर संशय

डीसी उमाशंकर सिंह के पत्र के बाद बाघमारा में आयोजन को लेकर खलबली मच गई है। कार्यक्रम की तैयारी में लगे बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो सहित उनके समर्थक जवाब ढूंढने में लगे हैं। चिटाही धाम में लगातार नौ दिनों कई बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं। जिला प्रशासन की मानें तो अभी तक बाघमारा एमएलए ने इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ होने की संभावना है। इससे कोरोना महामारी फैल सकती है। अब जिला प्रशासन को एमएलए ढुल्लू महतो के जवाब का के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। 

13 से 21 फरवरी तक है महायज्ञ

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम में 13 से 21 फरवरी तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भव्य विराट बांग्ला यात्रा, संस्कृति कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, भंडारा, भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम शामिल है। ऐसे में प्रशासन को अंदेशा है कि हजारों की संख्या में अधिक सकती है। दूसरी ओर कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में जगह-जगह प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
रामराज मंदिर चिटाही का द्वितीय वर्षगांठ की तैयारी पूरी
13 फरवरी से आरंभ होगा श्री विष्णु महायज्ञ, 21 को समापन।
13 को कलश यात्रा, तेलमच्चो दामोदर नदी से चलेगी कलश यात्रा।
21000 श्रद्धालु कलश व ध्वज लेकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेंगे चिटाही रामराज मंदिर।
हेलीकॉप्टर से पूरे रास्ते होगी पुष्प वर्षा,देश की नामी गिरामी बैंड व झांकियों के साथ पैदल चलेंगे श्रद्धालु।
13 को ही मंदिर परिसर में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी फहरायेंगे धर्म ध्वजा।
सात दिनों तक शाम को चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
16 को कवि सम्मेलन का आयोजन, कुमार विश्वास समेत दर्जनों कवि प्रस्तुत करेंगे अपनी रचना।
19 को पुरी के शंकराचार्य भी होंगे शामिल।
20 को प्रख्यात भोजपुरी गायक खेसारी लाल भी पेश करेंगे भजन।
पिछले वर्ष की भांति इस साल भी भव्य भण्डारा का होगा आयोजन।