Chatra: 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान दस्ते का कमांडर रामाशीष यादव अरेस्ट

झारखंड के चतरा जिला पुलिस को बड़डी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान और 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते का कमांडर रामाशीष यादव उर्फ चलितर यादव उर्फ अंगद को अरेस्ट कर लिया है।

Chatra: 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान दस्ते का कमांडर रामाशीष यादव अरेस्ट

चतरा। झारखंड के चतरा जिला पुलिस को बड़डी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान और 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते का कमांडर रामाशीष यादव उर्फ चलितर यादव उर्फ अंगद को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: गुमला में क्रिमिनलों ने घर में घुस कर मामा-भांजा को मारी गोली, गंभीर हालत में दोनों रिम्स में एडमिट
 एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के कोल्हुआ इलाके से रामाशीष यादव को पकड़ा है। नक्सली रामाशीष के खिलाफ चतरा के विभिन्न पुलिस स्टेशन में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
रामाशीष यादव की पुलिस को थी तलाश 
रामाशीष यादव उर्फ चलितर यादव की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। रामाशीष चतरा के गिद्धौर पुलिस स्टेशन एरिया के केंदुआ गांव का रहने वाला है। रामाशीष यादव जुलाई 2022 को हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के लूटा फाटा इलाके में हुए पुलिस-नक्सली एनकाउंटर में भी शामिल था। पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने पुलिस पार्टी को टारगेट कर गोली चलायी थी।