चतरा : इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन, चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का CM हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन 

सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को चतरा के इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन एवं चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का शुभारम्भ किया। मौके पर सीएम ने कहा कि ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने से यहां के लोगों की वर्षों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। अब यहां का हर घर ना सिर्फ रोशन होगा बल्कि नई ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर चतरा जिला तेजी से आगे बढ़ेगा।

चतरा : इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन, चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का CM हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन 
  •  467.28 करोड़ कुल 100 योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास
  • सीएम हेमंत बोले- सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगी सब्सिडी
  • अवैध रूप से अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई

चतरा। सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को चतरा के इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन एवं चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का शुभारम्भ किया। मौके पर सीएम ने कहा कि ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने से यहां के लोगों की वर्षों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। अब यहां का हर घर ना सिर्फ रोशन होगा बल्कि नई ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर चतरा जिला तेजी से आगे बढ़ेगा।

बिहार: दो विधानसभा सीटों पर के लिए NDA कैंडिडेट का एलान, JDU के अमन और राजीव को टिकट

उन्होंने कहा कि खेती की तरह सोलर प्लांट घरों में लगाएं. सरकार सब्सिडी देगी। सीएम ने कहा कि चतरा समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती होती है। इसे रोकने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं। अफीम की बजाय मेडिसिनल प्लांट्स आदि की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे लोगों की आमदनी में काफी इजाफा होगा।
अफीम की खेती रोकने के लिए उठाये जा रहे कदम
सीएमने कहा कि चतरा समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती होती है. इसे रोकने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं। अफीम की बजाय मेडिसिनल प्लांट्स आदि की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे लोगों की आमदनी में काफी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अफीम की खेती से जुड़े होंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पिछड़े जिलों के विकास पर विशेष फोकस
सीएम ने कहा कि सरकार की नजर चतरा, गढ़वा, लातेहार जैसे पिछड़े जिलों पर विशेष रूप से है। इसलिए ऐसे जिलों के लिए विशेष योजना भी बनाई जा रही है। इससे पहले गृह गढ़वा में भी सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ था। सीएम ने कहा कि वैसे शहर, जहां बाईपास की जरूरत है, इसकी योजना स्वीकृत की जायेगी। चतरा शहर के लिए बाईपास की स्वीकृति दे दी गई है। इसकी नींव अगले साल जनवरी में रखी जायेगी। उन्होंने यहां एक डेहरी प्लांट स्थापित करने की भी बात कही।
189.70 करोड़ की लागत का ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन
इटखोरी, चतरा में नवनिर्मित 220 /132/ 33 केवी ग्रिड की कुल क्षमता 400 मेगावाट है, जबकि 220 केवी चतरा- लातेहार ट्रांसमिशन लाइन की कुल लंबाई 108 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 189. 70 करोड़ रुपये हैं। इस ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने से चतरा जिले के इटखोरी, मयूरहंड, सिमरिया, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुन्दा, प्रतापपुर, डाढा आदि प्रखंडों और हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
सीएम ने चतरा दौरे में विभिन्न विभागों की 100 योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल लागत राशि 467.28 करोड़ है।  इनमें 275.45 करोड़ रुपए की 82 योजनाओं का उद्घाटन और 91.79 करोड़ रुपये की 18 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

सीएम ने अफीम की खेती को रोकने की दिशा में चतरा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये जा रहे अभियान के पोस्टर को भी लॉन्च किया।मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उर्झा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।