Congress MLA Cash Scandal : पश्चिम बंगाल में कैश के साथ अरेस्ट MLA की CBI जांच की मांग, कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 48 लाख कैश के साथ अरेस्ट किये गये झारखंड के तीनों एमएलए ने मामले की सीबीआइ या अन्य किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी की जांच की है। तीनों एमएलए की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर गाड़ी से कैश बरामद होने की घटना की जांच सीबीआइ या अन्य किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की गई है।
- CID जांच राजनीति से प्रेरित
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 48 लाख कैश के साथ अरेस्ट किये गये झारखंड के तीनों एमएलए ने मामले की सीबीआइ या अन्य किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी की जांच की है। तीनों एमएलए की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर गाड़ी से कैश बरामद होने की घटना की जांच सीबीआइ या अन्य किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश: भोपाल में क्लर्क निकला करोड़पति, घर से मिल चुके 85 लाख रुपये कैश, EWO रेड में बिगड़ी तबीयत
हाई कोर्ट जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य ने पड़ोसी राज्य झारखंड के तीनों एमएलए के आवेदन को तत्काल आधार पर सुनवाई की अनुमति दे दी। इसके बाद मामले पर सुनवाई बुधवार शाम चार बजे शुरू हुई। सुनवाई के दौरान वादी पक्ष (एमएलए) की ओर से एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और अयन भट्टाचार्य ने अपनी दलीलें रखी।
कोर्ट से सीआइडी जांच रोकने की मांग
सीआइडी जांच के खिलाफ तीनों एमएलए ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट से अपील की कि सीआइडी जांच को तत्काल स्थगित कर दें। यदि आवश्यक हो तो मामले की जांच सीबीआइ या किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंप दी जाए। वादी पक्ष के वकीलों का दावा है कि जांच को राजनीतिक रूप से प्रभावित किया जा रहा है। सियासी रंग दिखने लगा है।
FIR की कापी नहीं देने का आरोप
तीनों MLA की ओर से कोर्ट को कहा गया कि एफआइआर की कापी भी नहीं दी जा रही है। इसे राज्य पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं किया गया है। सीआइडी जांच में उचित न्याय मिलना संभव नहीं है। वादी के वकीलों ने कहा, काला धन अधिनियम और आयकर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। सीआइडी को इस मामले की जांच का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले पर अगली सुनवाई गुरुवार को तय की गई है। गुरुवार को सरकारी अधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे।
हावड़ा में तीनों एमएलए समेत पांच किये गये थे अरेस्ट
झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए समेत पांच लोगों को शनिवार रात हावड़ा के पंचला-रानीहाटी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। फारचुनर में सवार तीनों एमएलए राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी की गाड़ी से लगभग 49 लाख रुपये बरामद हुए थे। पुलिस को पैसे के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अरेस्ट कर लिया गया था। मौके से ड्रार चंदन कुमार और कांग्रेस नेता कुमार प्रतीक को भी अरेस्ट किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घटना में 'बड़ी साजिश' होने का दावा करते ममता सरकार ने जांच सीआइडी को सौंप दी। तीनों एमएलए समेत पांच को कोर्ट पेशी बाद पुलिस 10 दिनों रिमांड पर ली है। कांग्रेस तीनों ने तीनों एमएलए को पार्टी को सस्पेंड कर दिया है।