पांच स्टेट के डीजीपी ने बनाई बड़ी रणनीति, नक्सलियों व क्रिमिनलों पर कसेगा शिकंजा

नक्सलियों पर क्रिमिनलों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पांच राज्यों के डीजीपी व अन्य सीनियर पुलिस अफसरों ने कोआर्डिनेशन पर बैठक की। बैठक में रणनीति बनाई गई कि सभी मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलायेंगें। पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने की। बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल व ओडिशा के डीजीपी मौजूद थे। सहमति बनी कि आपसी समन्वय से स्टेट के बोर्डर पर सख्ती हो।

पांच स्टेट के डीजीपी ने बनाई बड़ी रणनीति, नक्सलियों व क्रिमिनलों पर कसेगा शिकंजा

रांची। नक्सलियों पर क्रिमिनलों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पांच राज्यों के डीजीपी व अन्य सीनियर पुलिस अफसरों ने कोआर्डिनेशन पर बैठक की। बैठक में रणनीति बनाई गई कि सभी मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलायेंगें। पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने की। बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल व ओडिशा के डीजीपी मौजूद थे। सहमति बनी कि आपसी समन्वय से स्टेट के बोर्डर पर सख्ती हो।

यह भी पढ़ें:30 साल बाद बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से हुआ मुक्त,  CRPF डीजी का झारखंड नक्सल मुक्त होने का दावा
प्रत्येक माह ऑपरेशन की समीक्षा भी होगी
क्राइम रोकने के लिए स्टेट के बोर्डर से सटे जिले के एसपी, डीआइजी व थानेदार हर माह ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे। इसमें खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान भी होगा। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर ने बताया कि बैठक में नक्सल व अपराध पर सुरक्षा संबंधित कमियों की चर्चा व उन कमियों को दूर करने पर रणनीति बनी है। यह तय हुआ कि सभी राज्य खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सटीक व समय पर कार्रवाई करें।

खुफिया सूचनाओं का मिल रहा बड़ा लाभ

समन्वय का नतीजा है कि बिहार, छत्तीसगढ़ व ओडिशा सीमा पर खुफिया सूचनाओं का बड़ा लाभ मिल रहा है। बूढ़ा पहाड़ पर चल रहा आपरेशन आक्टोपस इसका उदाहरण है, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर अपराध व महिलाओं से होने वाले क्राइम को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों में चल रहे अभियान की सबने जानकारी ली, ताकि जहां सुधार व सख्ती की जरूरत हो, वहां उसे प्रयोग में लाया जा सके।

इंटर स्टेट क्रिमिनलों की गिरफ्तारी पर भी चर्चा

समन्वय समिति की बैठक में यह सहमति बनी कि इंटर स्टेट क्रिमिनलों की गिरफ्तारी, वारंट तामिला व उनकी संपत्ति कुर्की को लेकर भी पड़ोसी राज्य एक-दूसरे की मदद करेंगे। फरार क्रिमिनलों के बारे में भी खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को सहयोग करेंगे। अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब, गांजा आदि की तस्करी रोकने को लेकर भी राज्यों की सीमा पर सख्ती बढ़ेगी।

बैठक में झारखंड से डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर, आइजी ऑपरेशन अमोल वीनुकांत होमकर, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज, डीआइजी स्पेशल ब्रांच अनूप बिरथरे, एसपी स्पेशळ ब्रांच शिवानी तिवारी आदि थे।