धनबाद:भूली ओपी प्रभारी और सरायढेला पुलिस स्टेशन के PSI कोरोना संक्रमित
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमित की स्पीड तेज हो रही है। भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा, सरायढेला पुलिस स्टेशन के PSI, दो कांस्टेबल,सिटी एसपी के हाउस का एक कांस्टेबल भी संक्रमित मिला है।
- सिटी एसपी, डीएसपी समेत दो दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव
धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमित की स्पीड तेज हो रही है। भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा, सरायढेला पुलिस स्टेशन के PSI, दो कांस्टेबल,सिटी एसपी के हाउस का एक कांस्टेबल भी संक्रमित मिला है।
अब तक जिले में सिटी एसपी, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), झरिया, जोरापोखर, महुदा, निरसा पुलिस स्टेशन के दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इंस्पेक्टर सह निरसा ओसी भी संक्रमित हुए थे। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1331 पहुंच गयी है। एक्टिव केस 271 हैं। 1031 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को दो कोरोना पेसेंट की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
सरायढेला में वाइफ, हसबैंड और तीन साल का बेटा संक्रमित
सरायढेला में रहने वाले एक ही फैमिली में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दंपती व उनका तीन साल का बेटा शामिल है। भूली ओपी प्रभारी को किया गया आइसोलेट पॉजिटिव पाये जाने के बाद भूली ओपी प्रभारी होम आइसोलेशन पर चले गये हैं। ओपी के डेढ़ दर्जन अफसर व स्टाफ का सोमवार को जांच करायी गयी। प्रभारी संक्रमित कैसे हुए इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
डेडिकेटे कोविड सेंटर में पानी व बिजली संकट
सदर अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। यहां लगातार दूसरे दिन पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाओं में कमी से पेसेंट ने हंगामा किया। आरोप है कि सभी पेसेंट को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। बिजली भी अक्सर गुल रहती है।