Deoghar: जिले के पांच थानेदार हटाये गये, 14 SI की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड के देवघर जिले में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर देवघर महिला थाना, मारगोमुंडा थाना, करौं थाना रिखिया सहित व सारवां थाना के थानेदारों को हटा दिया है। इन एसआइ को टाउन पुलिस स्टेशन, मोहनपुर व रिखिया पुलिस स्टेशन में बतौर जेएसआइ पोस्टिंग किया गया है। सब इंस्पेक्टर सह खागा थानेदार प्रदीप लकड़ा का बेहतर परफॉर्मेंस रहने के कारण उन्हें सारवां थाना प्रभारी बनाया गया है।

Deoghar: जिले के पांच थानेदार हटाये गये, 14 SI की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

देवघर। झारखंड के देवघर जिले में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर देवघर महिला थाना, मारगोमुंडा थाना, करौं थाना रिखिया सहित व सारवां थाना के थानेदारों को हटा दिया है। इन एसआइ को टाउन पुलिस स्टेशन, मोहनपुर व रिखिया पुलिस स्टेशन में बतौर जेएसआइ पोस्टिंग किया गया है। सब इंस्पेक्टर सह खागा थानेदार प्रदीप लकड़ा का बेहतर परफॉर्मेंस रहने के कारण उन्हें सारवां थाना प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:Jamshedpur : पंडित सुबोध तिवारी मर्डर केस का खुलासा, प्रेमिका ने दुपट्टे से गला दबाकर कर दी मर्डर, मौत से पहले पिलाई शराब
साइबर थाना की जेएसआइ संगीता रजवार बनी देवघर महिला थाना प्रभारी 
साइबर थाना की जेएसआइ संगीता रजवार को देवघर महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है। ट्रैफिक थाना प्रभारी अजय कुमार यादव को खागा थाना प्रभारी, मोहनपुर थाना के जेएसआइ पाण्डू समद को मारगोमुंडा  थाना प्रभारी, टाउन पुलिस स्टेशन के जेएसआइ संजीत कुमार को रिखिया थाना प्रभारी व बाबा मंदिर थाना के प्रभारी थानेदार यशवंत कुमार सिंह को करौं थाना प्रभारी बनाया गया है। 

देवघर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी को साइबर थाना में भेजी गयी
मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समेंद्र समद को मोहनपुर थाना में जेएसआइ, देवघर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी को  साइबर थाना करौं थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक व रिखिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार गौतम को को टाउन पुलिस स्टेशन में जेएसआइ बनाया गया है। टाउन पुलिस स्टेशन के जेएसआइ सुभाष रजक को बाबा मंदिर थाना, क्राइम सेक्शन से रविंद्र कुमार सिंह को टाउन पुलिस स्टेशन में जेएसआइ व क्राइम सेक्शन आतिश कुमार को यातायात थाना में पदस्थापित किया गया है।