Dhanabad: क्रिमिनल के लिए जेल व कोर्ट है, गोली मार देने की छूट नहीं : वृंदा करात
कोयलांचल के दिग्गज लेबर लीडर एसके बक्सी की दूसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि चासनाला स्थित बीसीकेयू ऑफिस में सीटू लीडर एसके बख्शी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके बतौर चीफ गेस्ट सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात उपस्थित थी।
- मजदूर नेता एसके बक्शी की दूसरी पुण्यतिथि पर भावभनी श्रद्धांजलि
धनबाद। कोयलांचल के दिग्गज लेबर लीडर एसके बक्सी की दूसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि चासनाला स्थित बीसीकेयू ऑफिस में सीटू लीडर एसके बख्शी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके बतौर चीफ गेस्ट सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: गर्मी और लूको देखते हुए स्कूलों का टाइम बदला
कॉ० एस० के० बक्सी स्मृति दिवस के अवसर पर बी०सी०के०यू० कार्यालय चासनाला शाहिद स्थल पर कॉमरेड एस० के० बक्सी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। pic.twitter.com/maXkkPN0Bl
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) April 18, 2023
मौके पर वृंदा करात ने सेंट्रल की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से 2019 तक केवल कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में ही नीतियां बनायी। मेहनतकश लोगों की कमाई कॉरपोरेट घरानों में चली गयी। मोदी सरकार मजदूर विरोधी है। देश में सरकारी उपक्रमों का निजीकरण का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोयलांचल में ओपेन कास्ट माइंस चल रही हैं, जिसके प्रदूषण से लोगों को सांस लेना भी दूभर हो गया है।
करात ने कहा कि अमृत महोत्सव 75 वर्ष फ्रीडम फाइटर व मेहनतकश लोगों की देन है। मोदी सरकार का अमृत काल चंद लोगों के लिए है।आम लोगों के लिए यह शोषण काल है। उन्होंने प्रयागराज में अतीक-अशरफ गोलीकांड की निंदा करते हुए कहा कि जो क्रिमिनल हैं, उनके लिए कोर्ट-कनून वे जेल है। क्रिमिनलों की दिनदहाड़े मर्डर करना क्या है? देश में संविधान और कानून है या नहीं? उन लोगों के साथ एक ही सोच है कि वे मुसलमान है या दलित है। करात ने कहा कि आज देश में कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तुम ही जज, तुम ही वकील, तुम ही सरकार है, लेकिन तुम्हें यह अधिकार नहीं है कि किसी को खुलेआम गोली मार दो।
मजदूर हित में बक्शी दा ने कई लड़ाइयां लड़ी : पूर्णिमा सिंह
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि एसके बख्शी दा ने मजदूरों के हित के लिए कई लड़ाइयां लड़ी। चासनाला डीप माइंस व जीतपुर कोलियरी को जल्द चालू किया जायेगा। सभा से पूर्व एसके बख्शी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इससे पूर्व बीसीकेयू लीडर सुंदरलाल महतो के नेतृत्व में चासनाला मोड़ से रैली निकाली गयी। सभा को माकपा नेता प्रकाश विप्लव, गोपीकांत बख्शी, संतोष कुमार घोष, सुरेश प्रसाद गुप्ता, केडी पांडे, सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो, शिवबालक पासवान, नौशाद अंसारी, भारत भूषण आदि ने संबोधित कया।