इंटक चौबे गुट की याचिका पर कोलकाता हाइकोर्ट में सुनवाई, JBCCI को ले ददई ने भी कोर्ट पहुंचे

इंटक का एक गुट मंगलवार को जेबीसीसीआइ की नौवीं बैठक में शिरकत कर रहा था। वहीं दो अन्य गुट कोलकाता हाइकोर्ट की शरण में चला गया है। याचिका पर कोर्ट ने सीआइएल से जबाव मांगा है। याचिका पर बुधवार को भी सुनवाई होगी।

इंटक चौबे गुट की याचिका पर कोलकाता हाइकोर्ट में सुनवाई, JBCCI  को ले ददई ने भी कोर्ट पहुंचे
  • अनूप सिंह की लीडरशीप वाले फेडरेशन द्वारा JBCCI के लिए नामित नहीं करने पर याचिका दायर

 धनबाद। इंटक का एक गुट मंगलवार को जेबीसीसीआइ की नौवीं बैठक में शिरकत कर रहा था। वहीं दो अन्य गुट कोलकाता हाइकोर्ट की शरण में चला गया है। याचिका पर कोर्ट ने सीआइएल से जबाव मांगा है। याचिका पर बुधवार को भी सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:Dhanabad: क्रिमिनल के लिए जेल व कोर्ट है, गोली मार देने की छूट नहीं : वृंदा करात

कांग्रेस के बेरमो एमएलए  कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह  की अध्यक्षता वाले इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन के प्रतिनिधि जेबीसीसीआइ की बैठक में कोयला मजदूरों के 10वें वेतन समझौता के चार्टर ऑफ डिमांड पर चर्चा कर रहे थे। वहीं फेडरेशन के दूसरे गुट के महासचिव ललन चौबे द्वारा कोलकाता हाइकोर्ट में दायर याचिका डब्ल्यूपीए 9002/2023 पर सुनवाई चल रही थी। श्री चौबे ने बताया कि उनकी याचिका पर आज सुनवाई हुई। एडवोकेट अनवर अली ने उनके पक्ष को जस्टिस राजा बसु चौधरी के समक्ष रखा।

ललन चौबे ने याचिका में कहा है कि फेडरेशन की सबसे बड़ी यूनियन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ है। वे इस यूनियन के महामंत्री है। कोलकाता हाइकोर्ट के 10 फरवरी 2023 को दिये आदेश का पालन नहीं करते हुए उन्हें जेबीसीसीआइ में शामिल नहीं किया गया। इस पर जज ने कोल इंडिया के एडवोकेट से जानकारी मांगी। एडवोकेट ने कहा कि फेडरेशन ने जो लिस्ट दी थी, उन्हें शामिल किया गया। इस पर ललन चौबे के एडवोकेट ने कहा कि श्री चौबे ने भी लिस्ट दी थी। कोल इंडिया ने दोनों की संयुक्त साइन वाली सूची की मांग की थी। लेकिन कोल इंडिया ने एमएलए द्वारा भेजी गयी लिस्ट को ही शामिल किया। इस बारे में कोल इंडिया के अधिवक्ता ने बुधवार को हाइकोर्ट में विस्तृत जानकारी देने की बात कही। मामले में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

वहीं, ददई दुबे गुट द्वारा दायर याचिका भी आज ही सुनवाई के लिए 88 नंबर पर सूचीबद्ध थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इस पर भी बुधवार को सुनवाई होगी।