Dhanbad: 16 पुलिस इंस्पेक्टर कल से जायेंगे छह वीक की ट्रेनिंग पर, नौ पुलिस स्टेशन हो जायेंगे प्रभारी विहीन
झारखंड के विभिन्न जिलों से दो अप्रैल से कुल 200 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में जायेंगे। सभी को छह वीक के Inducation Course की ट्रेनिंग में भाग लेना है। इसमें धनबाद जिला के नौ थाना प्रभारी सहित कुल 16 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर शामिल हैं।
धनबाद। झारखंड के विभिन्न जिलों से दो अप्रैल से कुल 200 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में जायेंगे। सभी को छह वीक के Inducation Course की ट्रेनिंग में भाग लेना है। इसमें धनबाद जिला के नौ थाना प्रभारी सहित कुल 16 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर
शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: कोरोना संक्रमण को लेकर SNMMCH और सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल
धनबाद जिला के तीन सर्किल इंस्पेक्टर भी ट्रेनिंग में जा रहे हैं। इस कारण जिले में नौ पुलिस स्टेशन प्रभारी विहीन हो जायेंगे। साथ ही तीन पुलिस सर्किल भी खाली हो जायेगा। धनबाद, सिंदरी, झरिया, धनसार, बैंक मोड़, पुटकी, गोविंदपुर व टुंडी पुलिस स्टेशन बना ऑफिसर इंचार्ज के हो जायेगा। जोड़ापोखर टुंडी व केंदुआडीह पुलिस सर्किल भी खाली हो जायेगा।
पुलिस लाइन में मात्र तीन इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, संतोष सिंह व सुरेश मुंडा ही वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। पुलिस इंस्पेक्टर बिमोद उरांव-सीसीआर, अजय मिंज ट्रैफिक व रामप्यारे राम अभियोजन कोषांग में पोस्टेंड हैं। साइबर पुलिस स्टेशन में रास बिहारी राम, मारिस टीला गुड़िया व अनिल मिंज पोस्टेड हैं।
जिला से पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार विनय कुमार, सिंदरी थानेदार सुरेश प्रसाद, झरिया थानेदार पंकज कुमार झा, गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह, धनसार थानेदार राज कपूर, बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह, पुटकी थानेदार अलबिनुस इंदवार, चिरकुंडा थानेदार सुनील सिंह व टुंडी थानेदार शारदा रंजन प्रसाद सिंह को ट्रेनिंग जा रहे हैं। जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, टुंडी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, साइबर पुलिस स्टेशन से सरोज कुमार सिंह व पुलिस लाइन से सुभाष सिंह को ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है।
Inducation Course की ट्रेनिंग डीएसपी रैंक में प्रोमोशन से पूर्व लेना होता है। पहले दो वीक में झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग होगी। इसके बाद तीसरे से लेकर पांचवें वीक तक का ट्रेनिंग संबंधित जिला या इकाई में होगा। वहीं छठे वीक की ट्रेनिंग फिर से झारखंड पुलिस अकादमी में होगी।