धनबाद: 35 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगाया गया

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए 35 जगहों पर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

धनबाद: 35 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगाया गया

धनबाद। कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए 35 जगहों पर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

धनबाद ब्लॉक में  टाउन के शांति टावर हाउसिंग कॉलोनी नियर पंडित क्लीनिक, सबलपुर सीएमपीएफ कॉलोनी नियर दुर्गा स्थान, गोपाल कंपलेक्स बी ब्लॉक बैंक कॉलोनी स्टील गेट, पांडरपाला पटेल चौक नियर काली मंदिर, गांधी रोड नियर नटराज टावर, न्यू मारूफगंज वासेपुर, पांडरपाला भारत चौक नियर शिव मंदिर तथा दुहाटांड बरमसिया मिडिल स्कूल के पास तीन कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।

 झरिया में शमशेर नगर, पंजाबी धौड़ा, बस्ताकोला नियर गायत्री मंदिर, बस्ताकोला डिस्को पाड़ा, झरिया चार नंबर नियर काली मंदिर, नियर झरिया अकैडमी स्कूल।बाघमारा ब्लॉक में पांडेडीह बीसीसीएल क्वाटर मोदीडीह, सलानपुर, कैलूडीह एवं कतरास, तेलमच्चो मौजा संख्या 320, कांको थाना संख्या 206 पंचायत फाटामहुल, कुंजी थाना संख्या 321. पुटकी अंचल में पांडरकनाली, गोधर तथा सिजुआ में दो-दो, कारीटांड तथा धोबनी (मुनिडीह)। बलियापुर ब्लॉक मेंसिंदरी बस्ती नियर भवानी मंदिर, लोहार बस्ती रांगामाटी, एसीसी कॉलोनी शहरपुरा एवं एम टाइप शहरपुरा।

कंटेनमेंट जोन से 22 एरिया मुक्त, 25 जगह से कर्फ्यू हुआ निरस्त

 एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 22 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।धनबाद में भवतारणी रोड नियर पानी टंकी धनसार, दुर्गा अपार्टमेंट नियर दुर्गा मंदिर तेलीपाड़ा, ई ब्लॉक सेक्टर 2 नियर हनुमान मंदिर भूली, गुप्ता निवास एसी मार्केट रोड नियर मंगल पुष्प अपार्टमेंट, कृष्णा नगर रोड नियर हनुमान मंदिर सरायढेला, कुसुम विहार फेज 2 बिल्डिंग नंबर 20/केवी क्वाटर नंबर 229, नियर चौधरी नर्सिंग होम सिटी सेंटर, न्यू आजाद नगर अमन सोसायटी गेट भूली, सेक्टर 3 वरीय विलेज ए पी सिंह निवास सहयोगी नगर सबलपुर, तेलीपारा रोड नियर दुर्गा मंदिर, ठाकुर कुल्ही धैया नियर आशीर्वाद मिनी कुंज को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।पुटकी में भेलाटांड, तोपचांची में चिनपुर, गोविंदपुर में गोविंदपुर 166, मयूरनाचा, बलियापुर में कहलडीह, सिंदरी में एल टाइप शहरपुरा, आरएमके 4 शहरपुरा, कतरास में मालकेरा 289, बाघमारा में दलुडीह, झरिया में पोद्दार पाड़ा नियर पोस्ट ऑफिस, निरसा में भालजोड़िया को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया गया है।

इस संबंध में एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।

 25 कंटेनमेंट एवं बफर जोन  से कर्फ्यू निरस्त

 एसडीएम राज महेश्वरम ने 25 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।धनबाद में  चिरागोड़ा मेन रोड नियर होटल वुडलैंड, भूली सेक्टर 5 नियर बिजली घर, सेक्टर 2 भूली ई ब्लॉक, सरायढेला बापू नगर शिव मंदिर, बी ब्लॉक गुप्तेश्वर कंपलेक्स नियर बेकारबांध, भूली सी ब्लॉक नियर पानी टंकी, लाहबनी धैया नियर शिव मंदिर, पांडरपाला फनाए इंसानियत स्कूल के पास, दामोदरपुर नवनिर्मित बूढ़ा बूढ़ी स्थान के बगल में, हीरापुर साहूगली नियर शिव मंदिर, कोलकुसमा स्वर्ण कुटीर शिव शक्ति विहार कॉलोनी, आदित्य अपार्टमेंट नियर लिबर्टी शोरूम सरायढेला से  कर्फ्यू हटा लिया गया है।

 झरिया में बरारी नियर डीएमसी स्टोर मस्तान मोड़, कतरास मोड़ नियर मिर्जा स्टूडियो, नियर लोदना इस्लामपुर 4 नंबर, नई दुनिया नियर शिव मंदिर, स्टेशन रोड झरिया, पुटकी में दुबराजडीह एसएन 22, एकड़ा, केंदुआडीह, लोयाबाद, धोबनी एसएन 58 के पास, जटुडीह एसएन 18, 19, 21, 26। गोविंदपुर में हरियाडीह, बलियापुर में परसबनिया में पूरनाडीह से कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है।

कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो,131 पेसेंट को दिया गया ऑनलाइन परामर्श

 डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित कोविड - 19 टेलिमेडिसिन स्टूडियो से आज 131 मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ साथ मानसिक परामर्श भी दिया गया।बीसीसीएल अस्पताल भूली में 8 मरीजों को डॉ नरेन्द्र प्रसाद, क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 35 मरीजों को डॉ नरेन्द्र प्रसाद, सदर अस्पताल में 26 को डॉ पीपी पांडे तथा 12 मरीजों को डॉ बीपी गुप्ता ने ऑनलाइन परामर्श दिया।कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 10 मरीजों को डॉ एम नारायण ने तथा निरसा पॉलिटेक्निक में डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने 25 तथा डॉ सरिता प्रसाद शाह ने 15 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।

कोविड मरीजों के लिए चिह्नित एंबुलेंस की जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से की जायेगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

 डीसी उमा शंकर सिंह ने कोविड पेसेंट के लिए चिह्नित सभी एंबुलेंस की रीयल टाइम मॉनिटरिंग करने के लिए उसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है। एंबुलेंस में सैनिटाइजेशन किट भी उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में डीसी ने बताया कि कोविड मरीजों को समय पर हॉस्पीटल तक पहुंचाने के लिए चिह्नित 14 एंबुलेंस में 1, 2 एवं 3 सितंबर को सर्किट हाउस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जायेगा। जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगने के बाद कोविड-19 कंट्रोल रूम से एंबुलेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जायेगी।

डीसी ने बताया कि सभी एंबुलेंस को सैनिटाइजेशन किट से लैस किया जायेगा। किट में सैनिटाइजर, स्प्रेइंग इक्विपमेंट, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स उपलब्ध होंगे। एंबुलेंस चालक को सैनिटाइजेशन करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में लगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने पर संबंधित एंबुलेंस ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।