धनबाद: दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलबा हटाने के दौरान बड़ा हादसा, वैगन के नीचे दबकर रेल स्टाफ की मौत 

धनबाद रेल डिवीजन के हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद गया के बीच गुरपा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलबा हटाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। वैगन गिरने से उसके नीचे दबकर सीनियर टेक्निशियन रंजीत कुमार कुमार की मौत हो गई है।

धनबाद: दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलबा हटाने के दौरान बड़ा हादसा, वैगन के नीचे दबकर रेल स्टाफ की मौत 

धनबाद। धनबाद रेल डिवीजन के हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद गया के बीच गुरपा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलबा हटाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। वैगन गिरने से उसके नीचे दबकर सीनियर टेक्निशियन रंजीत कुमार कुमार की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सरायढेला पुलिस कस्टसडी में युवक ने बेल्ट से लगाई फांसी
हादसे में रंजीत साथ काम कर रहे दूसरे सीनियर टेक्निशियन मृग भूषण सिंह का पैर टूट गया। मृतक और घायल दोनों धनबाद लोको शेड के स्टाफ हैं। घटना आज अलसुबह की है। घायल को इलाज के लिए धनबाद रेलवे हॉस्पिटल लाया गया है। अभी वह ऑरपेशन थियेटर में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि धनबाद रेल डिवीजन के गुरपा स्टेशन के पास 26 अक्टूबर की सुबह हजारीबाग टाउन से दादरी जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। इंजन का ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी 100 की स्पीड से दौड़ी थी जिससे रेलवे ट्रैक, विद्युत पोल, सिग्नल केबल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे। घटना के कारण तकरीबन 60 घंटे तक धनबाद-गया रूट से रेल सेवा ठप रही थी।28 अक्टूबर की देर रात से फिर से सेवा बहाल हुई थी। 
रेलवे ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटा कर किनारे कर दिया था। रेल परिचालन शुरू होने के बाद भी मलबा हटाने का काम जारी था। मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त वैगन क्रेन से मदद से हटाए जा रहे थे। गुरुवार अलसुबह क्रेन से उठा कर रखा गया एक वैगन लड़खड़ा कर अचानक गिर गया। इस घटना में वहां खड़े दोनों सीनियर टेक्निशियन बुरी तरह जख्मी हो गये। गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को गया रेलवे अस्पताल भेजा गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।लगभग तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई। दूसरे जख्मी टेक्निशियन को इलाज के लिए धनबाद लाया गया है। घटनास्थल पर रेलवे के सीनीयर अफसर पहुंच गये हैं।