झारखंड: सरायकेला पुलिस कस्टडी में युवक ने बेल्ट से लगाई फांसी
झारखंड के सरायकेला पुलिस स्टेशन में मोहन मुर्मू (18)ने अपने बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर बुधवार को सुसाइड कर ली। पुलिस कस्टडी में युवक के सुसाइड करने के बाद पुलिस स्टेशन कैंपस में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की देर रात एसपी आनन्द प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह मौके पर पहुंच थाना प्रभारी से पूछताछ की।प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
सरायकेला। झारखंड के सरायकेला पुलिस स्टेशन में मोहन मुर्मू (18)ने अपने बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर बुधवार को सुसाइड कर ली। पुलिस कस्टडी में युवक के सुसाइड करने के बाद पुलिस स्टेशन कैंपस में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की देर रात एसपी आनन्द प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह मौके पर पहुंच थाना प्रभारी से पूछताछ की।प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढे़ं:झारखंड: CM हेमंत सोरेन आज ED के सामने नहीं हुए पेश, छत्तीसगढ़ जायेंगे
युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए देर रात मजिस्ट्रेट की देखरेख में सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक घाटशिला का रहने वाला है। 26 अक्टूबर को सरायकेला पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गोहिरा की रहने वाली एक नाबालिग के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में बेटी के गुमशुदगी की कंपलेन 26 अक्टूबर को दर्ज कराई थी।
प्रेमिका के मिलने के बाद प्रेमी मोहन को पुलिस ने किया था बंद
युवती को उसके कथित प्रेमी मोहन मुर्मू के साथ परिजनों ने पकड़कर सरायकेला पुलिस के हवाले कर दिया। सरायकेला पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया, लेकिन युवक को हाजत में बंद कर दिया। युवक काफी तनाव में था क्यों कि कस्टडी में लिये जाने की सूचना तक स्वजनों को नहीं दी गई थी।
सरायकेला खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सरायकेला पुलिस स्टेशन हाजत में मोहन मुर्मू ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने सुसाइड क्यों की इस मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।