धनबाद: हर्ल सिंदरी के कैपटिव पावर प्लांट में हादसा, करंट लगने से दो मजदूर झुलसे
हर्ल उर्वरक संयंत्र सिंदरी कैप्टिव प्लांट में सोमवार को कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो कर्मी जख्मी हो गये। दोनों का इलाज हॉस्पीटल में चल रहा है।
धनबाद। हर्ल उर्वरक संयंत्र सिंदरी कैप्टिव प्लांट में सोमवार को कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो कर्मी जख्मी हो गये। दोनों का इलाज हॉस्पीटल में चल रहा है।
मध्य प्रदेश: मूंछ वाले पुलिस कांस्टेबल राकेश राणा की बहाली, होम मिनिस्टर के हस्तक्षेप पर विवाद खत्म
HURL सिंदरी कैपटिव पावर प्लांट के S-ONE यूनिट में मेंटिनेंस का कार्य कर रहे मिराज कंपनी के दो मजदूर बिजली करंट की चपेट में आ गये। दोनों मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं। आनन-फानन में दोनों मजदूरों को एंबुलेंस से धनबाद बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया है। पावर प्लांट का ट्रायल चल रहा है। प्राकृतिक गैस आधारित 28.5 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट का निर्माण हुआ है। हर्ल उर्वरक संयंत्र के लिए आवश्यक उर्जा इसी कैप्टिव पावर प्लांट से मिलेगा।
आरोप है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया था। इस के कारण घटना घटी है। हादसे के बाद सेफ्टी ऑफिसर आक्रोशित मजदूरों के कोपभाजन बनने से पहले चुपकेये थे। हर्ल में कार्यरत मिराज कंपनी के मजदूरों के साथ अन्य कंपनियों के मजदूरों में आक्रोश देखा गया। हर्ल जीएम हादसे की जानकारी लेने व जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की बात कही है।हर्ल के ग्रुप के जीएम कामेश्वर झा ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आकर दो मजदूर के हाथ झुलस गये हैं। घटना कैसे घटी इसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले पर ठोस कार्रवाई होगी। वहीं मासस और झामुमो के समर्थकों ने दुर्घटना के खिलाफ और जख्मियों के उचित इलाज, मुआवजा और दुर्घटना के लिए जिम्मेवार अफसरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि मेराज कंपनी पर पहले भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर लगे हैं। कुछ महीने पूर्व ही मेराज कंपनी का एक मजदूर हर्ल प्लांट कैंपल में मृत पाया गया। कंपनी ने मजदूर को कोरोना पीड़ित और शराब पीने के कारण मौत बताते हुए लोकल पुलिस और एक दबंग की मदद से मामले को रफादफा किया।मेराज कंपनी पर मजदूरों के शोषण, कम मेहनताना भुगतान और सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगते रहे हैं।