मुंबई: अमिताभ बच्चन कोरोना नेगेटिव, नानावटी हॉस्पीटल से हुए डिस्चार्ज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना को पराजित कर दिया है। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बिग बी को मुंबई के नानावटी हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैंl वह घर पहुंच गये हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना को पराजित कर दिया है। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बिग बी को शनिवार को मुंबई के नानावटी हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैंl वह घर पहुंच गये हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं सेल्फ-आइसोलेशन में घर पर हूं। सर्वशक्तिमान की कृपा, मां, बाबूजी के आशीर्वाद, निकटवर्ती, दोस्तों और प्रशंसकों की फैंस की प्रार्थना और नानावटी में में उत्कृष्ट देखभाल और ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।'
अभिषेक बच्चन ने भी पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी देते हुए ट्विट्टर पर लिखा, 'मेरे पिता का हालिया Covid -19 टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे।'
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बिग बी 23 दिनों से मुंबई के नानावती हॉस्पीटल में एडमिट थे। वहां उनका इलाज चल रहा था। 77 वर्षीय एक्टर ने 11 जुलाई को बताया था कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वे हॉस्पीटल में हैंl इसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी घोषणा की कि उनका भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों पिता-पुत्र नानावटी हॉस्पीटल में ही एडमिट थे। इसके बाद एश्वर्या राय बच्चन व अराध्या भी कोरोना संक्रमित हो गयी थी। मां-बेटी को भी नानावटी में एडमिट किया गया था। वह ठीक होकर पहले ही घर लौट चुकी है।
नानावटी हॉस्पीटल की ओर से कहा गया है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना के हल्के लक्षण थे और वे आइसोलेशन वार्ड में थे। इस बीच मुंबई के निवास जलसा को बृहन्मुंबई कॉर्पोरेशन या बीएमसी ने सील कर दिया गया था। बच्चन से जुड़े 30 लोगों का Covid-19 टेस्ट भी किया गया था। अमिताभ बच्चन इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और हॉस्पीटल में रहते हुए अपनी ऑनलाइन गतिविधि बनाए रखा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ के लिए कई प्रशंसा भरे पोस्ट शेयर किए और मानसिक स्वास्थ्य पर ब्लॉग भी लिखा था।