Dhanbad Ajay Paswan Murder Case : पुलिस को चकमा देकर जयमंगल हाजरा ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला निवासी जमीन कारोबारी अजय पासवान मर्डर केस के नेम्ड मेन एक्युज्ड जयमंगल हाजरा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट से आदेश पर जयमंगल को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला निवासी जमीन कारोबारी अजय पासवान मर्डर केस के नेम्ड मेन एक्युज्ड जयमंगल हाजरा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट से आदेश पर जयमंगल को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Tunisha Sucide Case: शीजान से ब्रेकअप हो सकता है तुनिषा के सुसाइड की वजह, ‘लव जिहाद’ जैसा कोई एंगल
पुलिस को नहीं लगी सरेंडर की भनक
पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। जयमंगल हाजरा की तलाश में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मऊ में रेड की थी। लेकिन दो दिन पूर्व ही जयमंगल गुपचुप तरीके से धनबाद CJM की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।पुलिस को जयमंगल के सरेंडर करने की भनक तक नहीं लगी। जयमंगल के सरेंडर करने के बाद जेल में है। अजय पासवान मर्डर केस के दो अन्य आरोपित प्रहलाद हाजरा उर्फ मतला व लालू हाजरा को भी पुलिस काफी दिनों से ढूंढ़ रही है। सोर्सेज का कहना है कि जयमंगल के बाद अब मतला व लालू भी पुलिस से बच बचाकर कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।
अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए जयमंगल से होगी पूछताछ
पुलिस जयमंगल को रिमांड पर लेकर लालू व मतला के बारे में पूछताछ करेगी। इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सिमलाबेड़ा व भेलाटांड़ में आदि जगहों पर रेड कर चुकी है। अब जयमंगल ने सरेंडर कर दिया है, तो उसकी निशानदेही पर ही पुलिस लालू व मतला को ढूंढ़ेगी।
समीर मर्डर केस में भी जयमंगल ने ऐसे ही किया था सरेंडर
अजय पासवान की मर्डर से पूर्व उसके बिजनस पार्टनर समीर मंडल की भी गोली मारकर मर्डर हुई थी। इस कांड में पुलिस ने जयमंगल हाजरा, उसके दोस्त आशीष रंजन तथा सतीश साव उर्फ गांधी को आरोपित बनाया था। इस केस में भी जयमंगल ने पुलिस से बचते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं आशीष रंजन को अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेजा था। इस बार अजय की मर्डर में प्रमुख आरोपित के रूप में जयमंगल हाजरा का नाम आया है। पुलिस के पास मर्डर केस के चश्मदीद गवाह भी है। अब पुलिस जयमंगल को ढूंढ़ रही थी।