धनबाद: BMKU में सभी एग्जाम स्थगित, बोर्ड की बैठक में फैसला
BMKU (विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) में एग्जाम को लेकर स्टूडेंट व मैनजमेंट के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया। BMKU ने अगले आदेश तक सभी एगक्जाम स्थगति कर दिये हैं।
- स्टूडेंट्स यूनियन कर रहे थे विरोध
धनबाद। BMKU (विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) में एग्जाम को लेकर स्टूडेंट व मैनजमेंट के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया। BMKU ने अगले आदेश तक सभी एगक्जाम स्थगति कर दिये हैं। वीसी अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एग्जाम बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।
स्टूडेंट्स यूनियन का विरोध रंग लाया
बीबीएमकेयू के तहत धनबाद और बोकारो जिले के सभी कॉलेज लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही बंद हैं। यूनिवर्सिटी ने एग्जाम आयोजित करने का निर्णय लिया था। स्टूडेंट्स यूनियन कोरोना संक्रमण का हवाला देकर एग्जाम कराने का विरोध कर रहे थे। छात्र संगठन बगैर एग्जाम के ही स्टूडेंट्स को प्रमोटेड करने की मांग कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए एग्जाम स्थगित करने का निर्णय
बीबीएमकेयू एग्जाम बोर्ड की बैठक कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सत्यजीत सिंह समेत सभी डीन एवं अन्य मेंबर मौजूद थे। बैठक में डॉ. श्रीवास्तव ने एग्जाम आयोजन को लेकर सभी से विचार विमर्श करते हुए कहा कि धनबाद और बोकारो जिला में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में एग्जाम का आयोजन स्टूडेंट, टीचर, यूनिवर्सिटी व कॉलेज के स्टाफ के लिए ठीक नहीं है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद एग्जाम आयोजन पर विचार किया जायेगा।