Dhanbad:15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होटल सोनोटेल के द स्प्रेड रेस्टोरेंट में बैसाखी महाभोज 

कोयला राजधानी धनबाद के प्रतिष्ठित सोनोटल होटल हर पर्व त्योहारों पर अपने लजीज एवं जायकेदार विशेष से चार चांद लगाने में सफल हो चुके हैं। इससे सारे धनबादवासी वाकिफ  है। इसी क्रम में  बंगाली नव वर्ष में बैसाखी महाभोज का होटल को बंगाली पारंपरिक रूप से सजा कर वैशाखी महाभोज का  र्वपूर्ण-शानदार व्यवस्था किया गया है। 

Dhanbad:15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होटल सोनोटेल के द स्प्रेड रेस्टोरेंट में बैसाखी महाभोज 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के प्रतिष्ठित सोनोटल होटल हर पर्व त्योहारों पर अपने लजीज एवं जायकेदार विशेष से चार चांद लगाने में सफल हो चुके हैं। इससे सारे धनबादवासी वाकिफ  है। इसी क्रम में  बंगाली नव वर्ष में बैसाखी महाभोज का होटल को बंगाली पारंपरिक रूप से सजा कर वैशाखी महाभोज का  र्वपूर्ण-शानदार व्यवस्था किया गया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: टाटा स्टील के झरिया डिवीजन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्घाटन
होटल सोनोटल में शुक्रवार को सेफ गोराचंद हलदर ने कुछ खास डिशेस को प्रस्तुत कर उनकी स्वाद की अलग-अलग खूबियों, हाइजीनिकता एवं बंगाली तर्ज पर बनाने की खास विधि को बताया। सोनोटल होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरको घोष ने बताया कि धनबाद वासियों द्वारा हर वर्ष आयोजित बैसाखी महाभोज में बहुत ही जायकेदार और स्वादिष्ट पोसतो नारकेल बोरा, मोछार चोप, पातलपुर भाजा, पनीर कारायसुटीर चौक, प्राउन कटलेट, पूर भोरा पोम्फ्रेट फ्राई फिश कबीराजी कोलकाता फिश रोल, डायमंड फिश फ्राई,लेमन क्रिस्पी चीकेन, भेटकी माछ पातूरी डिमेर डेविल, ईलिस बिरियानी, प्राउन बिरियानी, बसंती पुलाव, बंगाली स्वीट्स के अलावा और भी और जायकेदार और स्वादिष्ट डीशेस की व्यवस्था है। जाने-माने अनुभवी सेफ गोरा चंद हलदर के निर्देशन में तैयार की गयी सोनोटल होटल का स्वादिष्ट एवं जायकेदार डिशेस पसंद किया गया है।

इस वर्ष भी हम अपनी चिर परिचित अतिथि सेवा के साथ बांग्ला नव वर्ष पर स्वादिष्ट एवं खास दिशेस  प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारे सोनोटल के द स्प्रेड रेस्तरां में 15 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गई है जिससे बंगाली नववर्ष में सोनोटल होटल का बैसाखी महाभोज में स्वादिष्ट लजीज जायकेदार एवं अद्वितीय डिशेस का आयोजन यहां आने वाले सारे परिवारों, कपल्स एवं अतिथियों के लिए एक लंबे समय तक यादगार बना रहेगा।