रामराज मंदिर से धनबाद को देश-विदेश में मिली नई पहचान : ढुल्लू महतो

बाघमारा  एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि रामराज मंदिर से धनबाद को झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश-विदेश में नई पहचान मिली है। यह हम सभी धनबाद वासियों के लिए गर्व का विषय है। रामराज मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद देश-विदेश के लोग यहां दर्शन के लिए आने लगे हैं।

रामराज मंदिर से धनबाद को देश-विदेश में मिली नई पहचान : ढुल्लू महतो

धनबाद। बाघमारा  एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि रामराज मंदिर से धनबाद को झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश-विदेश में नई पहचान मिली है। यह हम सभी धनबाद वासियों के लिए गर्व का विषय है। रामराज मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद देश-विदेश के लोग यहां दर्शन के लिए आने लगे हैं। झारखंड में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। बस इसके लिए आगे बढ़कर काम करना है। ढुलू महतो ने वासेपुर के मटकुरिया बस्ती स्थित काली मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। 
समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे कर सकते हैं संपर्क
एमएलए ने कहा कि किसी भी प्रकार की जनता को समस्या हो तो सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हमेशा तैयार हैं। एमएलए ने काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि इस काली मंदिर के जीर्णोद्धार में भी वह अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से देशभर के भक्त काफी अभिभूत हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि काली मंदिर काफी पुराना हो गया है। इसके जीर्णोद्धार के लिए बस्ती के युवक आगे आये हैं। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। अशोक ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में उनकी संस्था ने लगातार दो महीने तक भूखे लोगों को भोजन कराया। 
हरे रामा हरे कृष्णा से गूंजा इलाका
अखंड हरिकीर्तन से पूरा इलाका हरे रामा हरे कृष्णा से गुंजायमान रहा। केंदुआ से कीर्तन मंडली के सदस्य हरि नाम संकीर्तन ने भाग लिया। इस दौरान महाप्रसाद का दिनभर वितरण चलता रहा। पुरुषों के साथ महिला और बच्चे भी काफी संख्या में भाग लिया। 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन के साथ बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव का समापन हुआ।मौके पर समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे। ।मौके पर अशोक यादव, संजय कुशवाहा, रवि रंजन रवानी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।