धनबाद:16-17 अगस्त को 10000 आरएटी टेस्ट करने का बड़ा टारगेट,18 नये कंटेनमेंट जोन ,कर्फ्यू
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आर.ए.टी. टेस्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई।
- 18 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगाया गया
- कोविड हॉस्पीटल व डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 328 कर्मियों को ₹225435 प्रोत्साहन राशि
- कोविड हॉस्पीटल व डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 328 कर्मियों को ₹225435 प्रोत्साहन राशि
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आर.ए.टी. टेस्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई।
डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में 16 एवं 17 अगस्त को 10000 आर.ए.टी. टेस्ट करने का टारगेट रखा गया है। इसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एमपीएल, हर्ल, एसीसी सीमेंट, डीवीसी, जैप 3, आरपीएफ, रेलवे के कर्मियों तथा मंडल कारा के बंदियों की कोविड जांच की जायेगी। साथ ही गोविंदपुर, धनबाद, बाघमारा एवं झरिया में भी स्पेशल कैंप का आयोजन किया जायेगा।इसके लिए 15 अगस्त को पीएमसीएच के सभागार में एक स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। ट्रेनिंग कार्यक्रम में पांच मास्टर ट्रेनर विभिन्न ईकाई के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को स्वाब कलेक्शन से लेकर टेस्ट करने का ट्रेनिंग देंगे। बैठक में डीसी ने परीक्षण, आइसोलेशन तथा लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के संबंध में जारी एसओपी से सभी को अवगत कराया।
बैठक में सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, सीआईएसएफ कमांडेंट शेखर रमोला, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, पीएमसीएच के डॉ यू के ओझा, धनबाद, गोविंदपुर, बाघमारा एवं झरिया के बीडीओ व सीओ सहित बीसीसीएल, एमपीएल, एसीसी, डीवीसी, रेलवे, व अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिले में 18 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगाया गया
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में हीरापुर, साहु गली, नियर शिव मंदिर, धनसार, अनूग्रह नगर रोड, नियर हनुमान मंदिर, पांडरपाला, कुम्हार पट्टी, नियर गौसिया मस्जिद। सरायढेला, सीसीडब्ल्यू कॉलोनी, सुगियाडीह, बैंक मोड़, उर्मिला भवन, विकास नगर, नियर छठ तालाब, हीरापुर लिंडसे क्लब रोड, नियर होटल झील, हीरापुर प्रोफ़ेसर गली नंबर 1, नियर शिव मंदिर, हीरापुर शमशान रोड, नियर एके सहाय भवन, बैंक मोड़, शास्त्री नगर पूर्व रोड, नियर केशकुंज, धैया, मिशनरी ऑफ चैरिटी, नियर स्टेडियम, बारामुडी, नियर स्वास्थ्य उपकेंद्र। सरायढेला एमटी हाउस, नियर टीवी सेंटर।
झरिया में टाटा कम्युनिटी सेंटर, न्यू गौतम होटल 4 नंबर सब्जी बागान, रानी सती मंदिर लक्ष्मनिया मोड़, पुटकी अंचल में समसिखरा, बलिहारी तथा करकेंद में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जायेगा।
कोविड हॉस्पीटल व डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 328 कर्मियों को ₹225435 प्रोत्साहन राशि
जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में विभिन्न पद पर कार्यरत 328 कर्मियों के बीच डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न आपदा की परिस्थिति में विगत कई माह से लगातार कोविड टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, विभिन्न कोविड अस्पताल तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती मरीजों की सेवा में समर्पित एएनएम, जीएनएम, नर्स, वार्ड बॉय, ड्रेसर, हाउसकीपर, वार्ड अटेंडेंट, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक सहित 328 कर्मियों के बीच ₹225435 की प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से संबंधित कर्मी के खाते में भेजने के लिए निर्देश दिया है।
प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वालों में पीएमसीएच कैथ लैब के नौ टेक्नीशियन, 11 लैब अटेंडेंट, 16 एएनएम, 3 जीएनएम, एक स्टाफ नर्स व 21 वार्ड बॉय शामिल है। बीसीसीएल अस्पताल भूली की 4 नर्स, 3 ड्रेसर, सेंट्रल अस्पताल धनबाद के 9 प्रयोगशाला प्रावैद्यिज्ञ, 52 वार्ड बॉय, 10 सफाई कर्मी, 93 नर्स एवं 12 लैब टेक्नीशियन, पीएमसीएच स्थित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के 9 हाउस कीपर्स, कोविड केयर सदर अस्पताल में 6 एएनएम, एक हाउस कीपर, 2 वार्ड बॉय, एक वार्ड अटेंडेंट, डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल में एक जीएनएम, 13 एएनएम, 5 मेल वार्ड अटेंडेंट, 5 फीमेल वार्ड अटेंडेंट, 4 कस, दो सफाई कर्मी, चार लैब टेक्नीशियन तथा एक चालक के बीच डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
डेडिकेटेड कोविज सेंटर भूली 25 कोरोना पेसेंट संक्रमण मुक्त हुए
बीसीसीएल के भूली रीजनल हॉस्पीटल स्थिति डेडीकेटेड कोविड सेंटर से कोरोना को मात देकर 25 व्यक्ति स्वस्थ हुए। सभी लोगों को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज बीसीसीएल के भूली क्षेत्रिय अस्पताल में 25 लोगों ने कोरोना को मात दी। सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और उनको 14 दिनों के होम कोरेंटिन में एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है।अस्पताल के वरीय प्रभारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा ने बताया कि 25 लोग के डिस्चार्ज होने के बाद अभी इस अस्पताल में 20 एक्टिव केस है।र सिन्हा, शिव मंदिर, निलांचल कॉलोनी को व्हीलचेयर दिया गया।