धनबाद: बिजनसमैन संकेत कृष्णानी को लालबाबू-कुंभनाथ व डीएसपी मुकेश कुमार से जान का खतरा, डीजीपी को आवेदन लगायी गुहार

बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया को कोलकाता से धनबाद लानेवाले उसके फ्रेंड विजनसमैन संकेत कृष्णानी की जानमाल को खतरा है। संकेत ने अपनी मर्डर की आशंका जताते हुए झारखंड के डीजीपी को रजिस्टर्ड पत्र भेजा है।

धनबाद: बिजनसमैन संकेत कृष्णानी को लालबाबू-कुंभनाथ व डीएसपी मुकेश कुमार से जान का खतरा, डीजीपी को आवेदन लगायी गुहार
  • संकेत ने बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी अनुप्रिया को बताया बहन तुल्य
  •  अनुप्रिया भगाने का कोलकाता में दर्ज है मामला

धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया को कोलकाता से धनबाद लानेवाले उसके फ्रेंड विजनसमैन संकेत कृष्णानी की जानमाल को खतरा है। संकेत ने अपनी मर्डर की आशंका जताते हुए झारखंड के डीजीपी को रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। पत्र में अपनी व परिवार के  जानमाल की गुहार लगाई है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के निवासी संकेत कृष्णानी ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से डीजीपी को लेटर भेजा है। संकेत ने इससे पहले डीआईजी को भी पत्र भेजा था। 

संकेत ने लेटर में आरोप लगाया गया है कि लालबाबू सिंह, उनके भाई कुंभनाथ सिंह तथा डीएसपी मुकेश कुमार ने उसके फैमिली मेंबर को मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त किया है। लालबाबू व कुंभनाथ सिंह ने उसके घर पर आकर धमकी भी दी है। उसके बीमार पिता तथा भाई को को धमकी व गाली-गलौज की गयी है। धमकाया कि कि अनुप्रिया मिश्रा जिसे तुमलोग कोलकाता से भगाकर लाए हो। उसे मेरे हवाले कर दो। वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 
डीएसपी मुकेश कुमार ने वृद्ध पिता को किया प्रताड़ित
कंपलेन में कहा गया है कि डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) मुकेश कुमार ने उनके बूढ़े व बीमार पिता के साथ भाई को रात भर पुलिस स्टेशन में बैठाकर रखा। गालियां देते हुए प्रताडि़त किया। यहां तक की बीमार पिता को दवा तक मंगवा कर खाने नहीं दिया। डीएसपी के खिलाफ किसी दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। डीएसपी के खिलाफ सीएम व डीजीपी को भी कंपलेन की गयी है। 
अनुप्रिया बहन तुल्य
संकेत ने डीजीपी को भेजे आवेदन में कहा है कि अनुप्रिया मिश्रा उसकी पहन के तुल्य है। जब वह मदद मांगती है तो सहयोग करते हैं। उसके पिता व पति द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि देवप्रभा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एलबी सिंह पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में उनका और उनके भाई कुंभनाथ सिंह का कोई वास्ता नहीं है। बेवजह आरोप लगाया जा रहा है।