Dhanbad: बस्ताकोला कोल डंप फायरिंग मामले का दोनों आरोपी अरेस्ट, धनसार पुलिस ने भेजा जेल
कोयला राजधानी में धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के बास्तकोला कोयला लोडिंग पॉइंट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बुधन मंडल और जावेद अख्तर उर्फ रिंकू खान की पहचान कर आर्म्स के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
धनबाद। कोयला राजधानी में धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के बास्तकोला कोयला लोडिंग पॉइंट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बुधन मंडल और जावेद अख्तर उर्फ रिंकू खान की पहचान कर आर्म्स के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar : पटना IGIMS में लिफ्ट के अंदर फंसे 13 लोग, दरवाजा तोड़कर किया गया रेस्क्यू
@JharkhandPolice @Digbokaro @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS दिनांक05-07-2023 को बस्तकोला बीसीसीएल लोडिंग पर मैनुअल लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा मजदूर संघ एवं जनता श्रमिक संघ के बीच टकराव झड़प के बाद जनता स्रमिक संघ के समर्थको के द्वारा पत्थरबाजी एवं फायरिंग की घटना की गई थी pic.twitter.com/DC01mD6oF0
— Dhanbad Police (@dhanbadpolice) July 10, 2023
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार विन्हा ने कहा कि बीसीसीएल की बास्तकोला लोडिंग प्वाइंट पर मैनुअल लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा मजदूर संघ और जनता श्रमिक संघ के लोगों के बीच हिंसकझड़प हुई थी। इस मामले में पुलिस ने फायरिंग एवं पत्थरबाजी की घटना के वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की खोजबीन कर थी। इसी दौरान न्यूज पेपर व सोशम मीडिया में आये फोटो एवं वीडियो के आधार पर दो लोगों को पहचान बुधन मंडल और जावेद अख्तर उर्फ रिंकू खान को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया गया है। इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों ने किसके इशारे पर वहां गोलियां चलाई थी।