धनबाद: ईसीएल की माइंस में केबल लुटेरों का धावा, दोनों ओर से फायरिंग, 36 घंटे से निकलाने की कोशिश
ईसीएल मुगमा एरिया कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलक्ष्मी इंक्लाइन में रविवार की देर रात घुसे केबल लुटेरों को निकालने में पुलिस, सीआरपीएफ और इसीएल के सिक्युरिटी परेशान हैं। क्रिमिनलों का पता लगाने के लिए एसडीपीओ पीतांबर सिंह खैरवार के साथ पुलिस व सीआइए्रसएफ जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर माइंस में उतरे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।अंतत: ये लोग सरफेस पर लौट आये।
- मुगमा कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलक्ष्मी इंक्लाइन का मामला
धनबाद। ईसीएल मुगमा एरिया कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलक्ष्मी इंक्लाइन में रविवार की देर रात घुसे केबल लुटेरों को निकालने में पुलिस, सीआरपीएफ और इसीएल के सिक्युरिटी परेशान हैं। क्रिमिनलों का पता लगाने के लिए एसडीपीओ पीतांबर सिंह खैरवार के साथ पुलिस व सीआइए्रसएफ जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर माइंस में उतरे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।अंतत: ये लोग सरफेस पर लौट आये।
माइंस में रविवार की रात में घुसे केबल लुटरों की ईसीएल की सिक्युरिटी के साथ एनकाउंटर हो गयी। इस दौरान लुटेरों की बमबाजी में सिक्युरिटी इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो घायल हो गये। केबल लुटेरों की संख्या लगभग 20-25 है। घटना की सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस, सीआइएसएफ व इसीएल के सिक्युरिटी अफसर व स्टाफरात में ही कोलियरी पहुंच गये थे। जीएम विभाष चंद्र सिंह, एजेंट मनोज राय व मैनेजर के अलावा रुरल एसपी एसपी रिष्मा रमेशन सोमवार की दोपहर मौके पर पहंची। पुलिस कोलियरी कैंप खाली कराकर वहां कैंप कर रही है।.
बार-बार ट्रिप कर रही थी बिजली
माइंस रविवार को बंद रहने से कुछ लोग इमरजेंसी ड्यूटी में बाहर तैनात थे। रात के लगभग 10 बजे बिजली कट जाने पर मौजूद कर्मियों ने दो-तीन बार स्विच दिया, लेकिन बार-बार बिजली ट्रिप कर रही थी। इस पर उन्हें केबल कटने का संदेह हुआ।स्टाफ ने माइंस के मुहाने पर देखा तो कुछ क्रिमिनल नजर आये। केबल लुटेरों ने फायरिंग कर बम फेंके। एक स्टाफ-बाल-बाल बच गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ईसीएल के सिक्युरिटी गार्ड मोर्चा संभाल फायरिंग की। क्रिमिनलों ने सिक्युरिटी गार्ड पर बम से हमला कर दिया। बम सिक्युरिटी इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो के हाथ पर लगा। चिरकुंडा पुलिस व सीआइएसएफ मौके पर पहुंची। माइंस की की घेराबंदी कर दी गयी।
बम के हमले से सिक्यूरिटी सब इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो के बाएं हाथ की दो अंगुलियां उड़ गईं। जबाव में सिक्यूरिटी टीम ने 10 राउंड हवाई फायरिंग की। बमबाजी और हवाई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा।
36 घंटे से माइंस के मुहानों पर लुटेरों का इंतजार
माइंस के अंदर घुसे केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए बाहर दोनों मुहानों पर लगभग 36 घंटे से पुलिस और सीआईएसएफ की टीम कैंप कर रही है। माइंस के अंदर प्रोडक्शन के लिए किसी को नहीं भेजा गया।कि केबल लुटेरे सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक माइंस के अंदर टॉर्च जला कर अपनी उपस्थिति जता रहे हैं। हालांकि एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि रात के अंधेरे का फायदा उठा कर सभी भाग गये होंगे।
डेढ़ किलोमीटर लंबी है इंक्लाइन
भाग्यलखी अंडर ग्राउउंड की इंक्लाइन लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा है। रविवार को छुट्टी रहने के कारण कोई भी स्टाफ माइंस के अंदर नहीं था। माइंस में जाने एक रास्ता कर्मियों के आने-जाने और दूसरा रास्ता कोयला से लदे टॉली को निकालने के लिए है। केबल लुटेरों ने माइंस केपीछे वाला बंद रासते का इस्तेमाल किया है। इस रास्ते को ईंट से बंद कर दिया गया था। क्रिमिनल इसी रास्ते को तोड़ कर अंदर घुसे।