धनबाद: निरसा में कोल डिपो व भट्टा में रेड, पुलिस ने 128 टन स्टीम कोयला किया जब्त,संचालकों पर FIR

निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के खुदिया स्थित संकट मोचन नामक भठ्ठा व चापापुर स्थित अष्ट भुजा ट्रेडिंग कम्पनी ( कोल डिपो) में रेड कर 129 टन कोयला जब्त किया गया है। निरसा एसडीपीओ पीतांबर खरवार व थाना  प्रभारी दिलीप यादन के नेतृत्व में पुलिस ने रेड की है।

धनबाद: निरसा में कोल डिपो व भट्टा में रेड, पुलिस ने  128 टन स्टीम कोयला किया जब्त,संचालकों पर FIR

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के खुदिया स्थित संकट मोचन नामक भठ्ठा व चापापुर स्थित अष्ट भुजा ट्रेडिंग कम्पनी ( कोल डिपो) में रेड कर 129 टन कोयला जब्त किया गया है। निरसा एसडीपीओ पीतांबर खरवार व थाना  प्रभारी दिलीप यादन के नेतृत्व में पुलिस ने रेड की है।

धनबाद: सूर्या रियलकॉन का नया प्रोजेक्ट "सूर्या श्रीधाम आंगन" का भूमिपूजन 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर खुदिया  स्थित संकट मोचन नामक भठ्ठे में रेड कर 21 टन पांच सौ स्टीम कोयला जप्त किया गया। इसके बाद चापापुर स्थित अष्ट भुजा ट्रेडिंग कम्पनी ( कोल डिपो) में रेड मारा गया। कोल डिपो से 107 टन स्टीम कोयला जप्त किया गया। पुलिस रेड के दौरान इलिगल कोल कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो पाई। इसके पूर्व खास निरसा में बबलू सिंह के भठ्ठे के निकट इलिगल  माइनिंग से निकाल स्टॉक किये गये 21 टन कोयला जब्त किया गया ।

थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि भठ्ठा संचालक अशोक तिवारी एवं अष्टभुजा ट्रेडिंग कम्पनी (कोल डिपो) के संचालक बिनोद चौधरी व उसके सहयोगी के खिलाफ मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। निरसा पुलिस इविगल कोल कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस सख्ती से कोयले के अवैध धंधेबाजों में खलबली मची हुई है।