बिहार: पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन कैंपस से बरामद हुई बोलेरो की चोरी
राजधानी पटना में पुलिस चोरों को पुलिस से डर नहीं है। चोर पुलिस स्टेशन में भी चोर कर ले रहे हैं। शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन कैंपस से चोरों ने बोलेरो चोरी कर ली है। सीसीटीली फुटेज के आधार पर अब पुलिस चोर को ढूंढ़ रही है।
पटना। राजधानी पटना में पुलिस चोरों को पुलिस से डर नहीं है। चोर पुलिस स्टेशन में भी चोर कर ले रहे हैं। शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन कैंपस से चोरों ने बोलेरो चोरी कर ली है। सीसीटीली फुटेज के आधार पर अब पुलिस चोर को ढूंढ़ रही है।
सीवान के महंत अंकुर दास बाबा की बोलेरो शास्त्रीनगर इलाके से कुछ दिनों पहले ही चोरी हुई थी। पटना पुलिस ने चोरी गयी बलेरो को ढूंढ निकाला था। बलेरो बरामद होने के बाद शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन कैंपस में रखी गयी। लेकिन महंत जी को मिलने से पहले ही बलेरो चोरी हो गई। पुलिस स्टेशन में चोरी की खबर से पूरे महकमे में हड़कंप मचा है।
महंत जी के अनुसार एसकेपुरी पुलिस ने उनकी चोरी हुई बोलेरो को तीन जुलाई को ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस बात की सूचना उन्हें दी थी। महंथ बुधवार को गाड़ी रिलीज कराने के संबंध में एसकेपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने अपनी बलेरो ढूंढी गई तो नहीं मिली। महंत को बताया गया कि उनकी बोलेरो कैंपस से गायब है।
एसकेपुरी पुलिस स्टेशन के ओसी विकास कुमार ने कहा कि दो चोरों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दोनों चोर गाड़ी चुराकर ले जाते दिख रहे हैं।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।