धनबाद: सूर्या रियलकॉन का नया प्रोजेक्ट सूर्या श्रीधाम आंगन का भूमिपूजन
झारखंड की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सूर्या रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जेसी मल्लिक रोड,हीरापुर स्थित सूर्या श्रीधाम आंगन’ का भूमि पूजन हुआ। कंपनी के चेयरमैन एसएन सिंह ने भूमिपूजन किया।
धनबाद। झारखंड की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सूर्या रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जेसी मल्लिक रोड,हीरापुर स्थित सूर्या श्रीधाम आंगन’ का भूमि पूजन हुआ। कंपनी के चेयरमैन एसएन सिंह ने भूमिपूजन किया।
ब्रोसियर का लॉचिंग धनबाद एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा व बीडेपी लीडर रागिनी सिंह ने किया। कंपनी की यह अबतक की सबसे अति आधुनिक आवासीय सुविधाओं से लैश आवासीय परिसर है। कंपनी के डायरेक्टर सुमित सिंह ने बताया की श्रीधाम आंगन सूर्या रियलकॉन का एक मेगा प्रोजेक्ट है। इसमे आवासीय परिसर की सारी सुविधाये दी गयीं हैं। उन्होंने बताया की शहर का यह पहला आवासीय परिसर होगा जहां मेट्रो टाउन प्रोजेक्ट की सुविधाएं होगी।
डायरेक्टर ने बताया कि धनबाद टाउन के सूर्या श्रीधाम आंगन प्रोजेक्ट में मेट्रो टाउन प्रोजेक्ट दिया जा रहा है। डबल बेसमेंट पार्किंग के साथ लोगों को बाहर बैठने के लिए आउटडोर सिटींग लॉन, बच्चों के लिए पार्क, सैंडपिट फाउंटेन, सीनियर सिटीजन के लिए बैठने की व्यवस्था,जिम, इंडोर गेम एरिया, स्वीमिंग पुल, गेस्ट के लिए वेटिंग लॉन्ज, कॉमन आयोजनों के लिए बैंक्वेट हाल, गजीबो सहित लैंड इस्केप गार्डेन व अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। श्री सिंह ने बताया सूर्या रियलकॉन ने राज्य में कई टाउनशिप का निर्माण किया है। इसमे दो टाउनशिप (सूर्या हाइलैंड सिटी) और (सूर्या होप सिटी) धनबाद में स्थित है। सूर्या श्रीधाम आंगन में भी टाउनशिप की सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने बताया की सारे फ्लैट्स और डुप्लेक्स के इंटीरियर में अल्ट्रा लग्जरियस फिटिंग युपीवीसी विंडो टाफंड ग्लास से युक्त बालकनी होंगी। फ्लोर को खूबसूरत लुक देने के लिए बड़े साइज़ के टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। गृहणियों की सुविधा के लिए किचन को आधुनिक तरीके से डिजाईन किया गया है। किचन के साथ बालकनी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद कंपनी डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट्स में वाहन पार्किंग की समस्या आम है। सूर्या श्रीधाम आंगन टाउनशिप में ऐसी कोई समस्या नही होगी। खुला वातावरण होने के कारण लोग टाउनशिप को प्राथमिकता देते हैं। सूर्या रियलकॉन ने लोगों की जरुरत के अनुसार उनके बजट में सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय परिसर का निर्माण करने जा रही है। यह परियोजना एवम् जिला मुख्यालय से लगभग 1.5 से दो किमी अंदर सारी मूलभूत नागरिक सुविधाएं मौजूद हैं। सभी सरकारी केंद्रीय एवम राज्य कार्यालय , स्टेशन,बस स्टैंड,अस्पताल अवस्थित हैं।
उन्होंने बताया की कस्टमर को ये प्रोजेक्ट हर हाल में तीन वर्ष के तय समय के अन्दर हैंडओवर कर दिया जायेगा।कंपनी इसी माह बोकारो शहर में अपना दूसरा प्रोजेक्ट ला रही है। रांची के मोराबादी के पास जल्द ही प्रोजेक्ट ला रही है।
भूमिपूजन के अवसर पर ग्राहको का भरपूर रिस्पॉन्स मिला। आज ही 35 फ्लैट की बुकिंग हुई। फ्लैट बुक कराने वाले कस्टमर को एक डायमंड का रिंग दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम पांडे,रितेश शर्मा,महादेव मंडल,मुकेश पांडेय, मिथलेश राम, संजय झा,चंद्रशेखर सिंह,ब्रजनंदन तिवारी,राजू सिंह,आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।