धनबाद क्रिकेट संघ झारखंड क्रिकेट का मुख्य स्तम्भ: अमिताभ चौधरी
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन सह बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी, जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा है कि धनबाद क्रिकेट संघ झारखंड क्रिकेट का मुख्य स्तम्भ है।डीसीए न अनेक खिलाड़ी दिये है। धनबाद में अनेक महत्वपूर्ण मैचों के आयोजन हुआ है।
- अभी भी खुला है स्टेडियम बनाने का रास्ता
- धनबाद के स्टेडियम में आधारभूत संरचना का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता
धनबाद। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन सह बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी, जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा है कि धनबाद क्रिकेट संघ झारखंड क्रिकेट का मुख्य स्तम्भ है।डीसीए न अनेक खिलाड़ी दिये है। धनबाद में अनेक महत्वपूर्ण मैचों के आयोजन हुआ है।
धनबाद: मतदान सामग्री लेकर रास्ते में नहीं रूके पोलिंग पार्टी : डीसी
श्री चौधरी ने कहा कि धनबाद में इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का मार्ग अभी भी खुल हुआ है, जमीन उपलब्ध होने पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अवश्य विचार करेगा। बोकारो में सुगम तरीके से जमीन उपलब्ध हो गई इसीलिए वहां स्टेडियम बनाने की स्वीकृति दी गई। सबसे पहले धनबाद में ही इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की मांग की गई थी।श्री चौधरी ने कहा कि धनबाद की सभी क्रिकेट ग्राउंड में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकाश हेतु जल्दी ही जेएससीए का एक डीलगेशन बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर एस बी सिंह के नेतृत्व में धनबाद पहुंचेगी। टीमअपनी रिपोर्ट देगी। पूर्व में बीसीसीएल, रेलवे से एमओयू करने का प्रताव दिया गया है। ईसीएल, टाटा से एमओयू करने के प्रयास में जेएससीए पूरी तरह से साथ देने को तैयार है।
श्री चौधरी ने धनबाद क्लब में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में जेएससीए सदस्यों को संबोधित किया। अपने पुराने दिनों क़ो याद कर उन्होंने धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के क्रियाकलापों को खूब सराहा। धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने श्री चौधरी का बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव बिनय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जेएससीए सदस्य योवेन्द्र नरूला, सधवेंद्र सिंह, इम्तियाज हुसैन,बी एच खान,बाला संकर झा, ललित जगनानी, शांतनु चौधरी, जावेद खान, मनोज सिंह,उत्तम बिस्वास, नवल उपाधयाय, सीएम झा, मनीष वर्धन,संजीव गुप्ता,ब्रजेश सिंह, अभिजीत कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, रविजीत सिंह डांग, सुधीर पांडेय, देवेन तिवारी ,राजीव रंजन सिंह, सोनाली सिंह, कुंदन सिंह, सुनील कुमार, द्वारिका तिवारी और जेएससीए के सभी सदस्य मौजूद थे।