Dhanbad: इलिगल कोल बिजनस पर वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग, चार जख्मी
कोयला राजधानी धनबाद में इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व को ले बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया अपर मंदरा और माथाबांध बाघमारा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। घर में घुसकर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व को ले बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया अपर मंदरा और माथाबांध बाघमारा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। घर में घुसकर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है।
यह भी पढ़ें:Bihar : मर जाना कबूल, लेकिन BJP के साथ जाना अब मंजूर नहीं : नीतीश कुमार
घटना की सूचना मिलते ही बरोरा और बाघमारा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले भाग चुके थे। हिंसक झड़प में 12 राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके से एक बाइक और दो खाली खोखा बरामद किया है।
दोनों पक्ष के चार लोग घायल
कई राऊंड फायरिंग से मौक पर भगदड़ मच गई। कोई जान मारने पर उतारू था तो कोई जान बचाने के लिए भाग रहे था। हालांकि किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है। मारपीट में दोनों तरफ के चार लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष मंदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार और दुसरे पक्ष के चन्द्रदीप पांय और सुरेश पांय गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।
इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व के ले विवाद
इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व के लेकर विवाद है। गांव वालों का कहना है कि इलिगल कोल लदा ट्रक जिस रास्ते से गुजरकर मेन रोड़ पकड़ता था, उस रास्ते को एक पक्ष के लोगों ने रैयती जमीन बता ट्रक जाने से रोक दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की सुबह मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के शंकर बेलदार और दूसरे पक्ष के सुरेश पांय जख्मी हो गये। दोनों को अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पुलिस कंपलेन कराने पहुंचने पर घर तोड़फोड़ और मारपीट
मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष पुलिस में कंपलेन दर्ज कराने बरोरा पुलिस स्टेशन पहुंचा। इस बीच चन्द्रदीप पांडेय और उसके भाईयों के अपर मंदरा स्थित घरों में तोड़फोड़ की। एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चलाई गई। मौके पर मौजूद चन्द्रदीप के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह जख्मी हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने चन्द्रदीप को हॉस्पिटल पहुंचाया।
कई दिनों से दोनों पक्षों में चल रहा था टेंशन
इलिगल कोल के कारोबार में दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से टेंशन चल रहा था। इसका परिणाम है कि एक पक्ष ने इलिगल कोल लोड गाड़ी को रास्ते से जाने से रोका। इससे विरोध खुलकर सामने आ गया और सुबह हिंसक रूप ले लिया।