धनबाद: बाघमारा मां अंबे माइनिंग में फायरिंग और बमबाजी, दो हाईवा में लगाई आग, गुंडाराज पर लगाम करने में पुलिस विफल
बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल ब्लाक दो क्षेत्र के बेनीडीह में मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कैम्प में सोमवार की रात क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबाजी की है। दो हाईवा में आग लगा दी, ड्राइवर माणिक दास की पिटाई कर दी।
धनबाद। बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल ब्लाक दो क्षेत्र के बेनीडीह में मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कैम्प में सोमवार की रात क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबाजी की है। दो हाईवा में आग लगा दी, ड्राइवर माणिक दास की पिटाई कर दी। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज मंगलवार को घटनास्थस पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
फायरिंग और बम विस्फोट से भयभीत कैम्पस में मौजूद कंपनी के स्टाफ कमरे के अंदर छिप गये। कंपनी का एक गनैन औऱ दो निहत्थे सिक्युरिटी गार्ड क्रिमिनलों के सामने कुछ नहीं कर सके। घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल आराम से निकल गये। सूचना पाकर बाघमारा पुलिस और सीआईएसफ की टीम मौके पर पहुंची। ब्लॉक दो ओसीपी से दमकल मंगा कर हाईवा में लगी आग पर काबू पाया गया। हलांकि तब दोनों वाहन जल चुकी थी। कंपनी स्टाफ ने बताया कि आधी रात बाद लगभग दो दर्जन क्रिमिनल बम और बंदूक से लैस थे।अम्बे माइनिंग कैंपस में घुसते ही फायरिंग करने लगे। बम भी विस्फोट किया कैंपस में खड़े दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया। अन्य वाहन व ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ भी की। एक पेलोडर मशीन को बम से उड़ाने की भी कोशिश की। एक स्टाफ को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर झारखंड की विधि-व्यवस्था पर कसा तंज
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा की घटना को लेकर की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है-यह झारखंड की तस्वीर है। मरांडी ने ट्विटर पर घटना का वीडियो भी अपलोड किया है। उन्होंने कहा है कि यह तस्वीर झारखंड में उद्योगों और निवेशकों को सुरक्षा व भयमुक्त माहौल देने के सरकार के वादे की पोल खोलती है।
एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज पुलिस अफसरों के साथ मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजन स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। घटना में शामिल लोगों को तुंरत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। डीएसपी निशा मुर्मू, इंस्पेक्टर राजकपूर समेत अन्य शामिल थे।
उल्लेखनीय कि जिला प्रशासन ने उक्त आउट सोर्सिंग कम्पनी के कैम्पस के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है। मां अंबे माइनिंग के इसी कैम्प पर 4 दिसंबर को अपराधियों ने रंगदारी को लेकर दहशत फैलाया था। कम्पनी कर्मी परिजात मुखर्जी के लिखित शिकायत के आधार पर बाघमारा पुलिस ने विश्वजीत चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस उसे अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।