धनबाद: Independence Day 2020: सोशल डिस्टैंसिंग के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल, प्रभारी एसएसपी ने ली सलामी
जिला प्रशासन की ओेर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्र्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडिम (गोल्फ ग्राउंड) में 15 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने के लिए गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ।
- कोरोन संक्रमण को लेकर इस बार समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग होगी
धनबाद। जिला प्रशासन की ओेर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्र्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडिम (गोल्फ ग्राउंड) में 15 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने के लिए गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए परेड हुआ।
सरायढेला व बैंक मोड़ में स्क्रीन पर समारोह का लाइव कार्यक्रम दिखेगा
सिटी एसपी ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि समारोह में सभी को फुल ड्रेस व मास्क के साथ आना अनिवार्य है। गेस्ट के लिए भी कार्यक्रम में आने की गाइड लाइन स्टाफ से शेयर की गयी। सभी को गवर्नमेंट ऑफिस में ध्वजारोहण का समय बताया गया। कि अमूमन अब तक गोल्फ ग्राउंड के बाद ही सभी दफ्तरों में झंडोत्तोलन होता था। इस बार रूपरेखा अलग है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोरोन को लेकर इस बार समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। सरायढेला, बैंक मोड़ में स्क्रीन पर समारोह का लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। गोस्ट के बीच सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क अनिवार्य है। मास्क नही लाने वालों को मेन गेटर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
रिहर्सल में महिला कांस्टेबल का बजा मोबाइल, कोरोना पॉजिटिव निकली
गोल्फ ग्राउंड में रिहर्सल में शामिल होनेे आयी महिला कांस्टेबल का फोन बजा। उन्हें मालूम हुआ कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें पुलिस वाले समारोह से सुरक्षा के साथ लेकर निकल गये। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल परेड में शामिल नहीं हुई थी। पहले ही उसे फोन आ गया।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम
डीसी उमा शंकर सिंह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे। साथ ही परेड की सलामी भी लेंगे।
सुबह 9:00 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जायेगा। इससे पूर्व सुबह 8.30 बजे उडीसी समाहरणालय में झंडोत्तोलन करेंगे।
सुबह 7:45 बजे एसएसपी ऑफिस तथा पुलिस लाइन में आठ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम राज महेश्वरम द्वारा सुबह 8:00 बजे, मिश्रित भवन में डीडीसी डीके दास 8:15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे।
गांधी सेवा सदन में सुबह 11:00 बजे तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:15 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा।